कमजोर दिल वाले इस कविता को न पढ़े, रुला देगी ये कविता
वो पिता👤 होता है
वो पिता👤 ही होता है
जो अपने बच्चो👦 को अच्छे
विद्यालय में पढ़ाने के लिए
दौड🏃भाग करता है...
उधार लाकर donation भरता
है, जरूरत पड़ी तो किसी के भी
हाथ🙏 पैर भी पड़ता है
....... वो पिता👤 होता हैं ।।
हर कॉलेज🏬 में साथ👥साथ
घूमता है, बच्चे के रहने के
लिए होस्टल🏨 ढुँढता है...
स्वतः फटे कपडे पहनता है
और बच्चे के लिए नयी जीन्स👖
टी-शर्ट👕 लाता है
.......... वो पिता👤 होता है ।।
खुद खटारा फोन📞 चलाता है पर
बच्चे के लिए स्मार्ट📱 फोन लाता है...
बच्चे की एक आवाज सुनने के
लिए, उसके फोन में पैसा💰 भराता है
....... वो पिता👤 होता है ।
बच्चे के प्रेम विवाह के निर्णय पर
वो नाराज़😔 होता है और गुस्से
में कहता है सब ठीक से देख
लिया है ना, "आप कुछ
समझते भी है?" यह सुन कर
बहुत रोता😢 है
.......वो पिता👤 होता हैं ।।
बेटी की विदाई पर दिल की
गहराई से रोता😭 है,
मेरी बेटी का ख्याल रखना हाथ
जोड़👏 कर कहता है
......... वो पिता👤 होता है ।।
पिता का प्यार दिखता नहीं है
सिर्फ महसूस किया जाता है।
माँ पर तो बहुत कविता लिखी
गयी है पर पिता पर नहीं।
पिता का प्यार क्या है दुनिया
को बता दो। सहमत हो तो इसे
ज्यादा से ज्यादा forward करे।
😥😰😢🙏
पापा जब दुखी होते हैं तो माँ की तरह नहीं रोते। शायद इसलिए 90% पापा हार्ट अटैक से मर जाते हैं।
क्योंकि पापा.....पापा होते हैं👏
Love u papa😘😘
दोस्तों सही लगे तो जरुर फोरवॅड करना ।।
दोस्तों की ख़ुशी के लिए तो कई मैसेज भेजते हैं ।
देखते हैं अपने पापा के लिए ये मैसेज कितने लोग शेयर करते हैं !
Do not read this Poem with a Weak Heart;
She is father
He is father
Which is good for your kids
To teach in school
The race runs ...
Fills donation by borrowing
Is there, if anyone is needed
Hand also has legs
....... He is father ..
With every college
Swirls, baby stay
The hostel searches for ...
Wears tired clothes
And new jeans for baby
T-shirt brings
.......... He is father ..
Runs himself on the phone call
Brings Smart📱 phones for baby ...
Hear a voice of the child
For her phone, she pays money
....... he is father.
On the decision of child marriage
He is angry and angry
I say all right
Have you taken, "you some
Do you understand? "
It is very cry
....... He is father ..
Every Day is a Father's Day,
No comments:
Post a Comment