मेरे ख्याल से युवाओं को तो कम से कम जाग जाना चाहिये ।
जो पढ़े लिखे होने का दम भरते है
Our Youth should at least Wake Up.
Those who Claim to be Educated
मैं एक बात नहीं समझ पा रहा हूं कि पहले की सरकार में 1962 , 1965 , 1971 की भीषण लड़ाई भी हुई,
पोलियो, प्ले, हैजा, टीबी जैसी महामारी भी हुई ।
जिनका मुफ्त में इलाज हुआ,
मुफ्त में पूरा देश का टीकाकरण हुआ,
खरबो का घोटाला भी हुआ, काला धन विदेशों में भेजा गया,
भ्रष्टाचार खूब व्याप्त रहा,
फिर भी बहुत सारे सरकारी कारखाने कंपनियां लगी,
सरकारी हस्पताल, सरकारी कॉलेज, सरकारी स्कूल बनें, सरकारी नौकरियों में कोई कमी नहीं रही ।
लोगों को नौकरियां दी गई ।
जो व्यक्ति इंटर मैट्रिक पास कर जाता था उसे घर से बुलाकर नौकरियां दी गई, तनख्वाह में कोई कमी नहीं रही ।
!भत्ता हमेशा लगातार बढ़ता था महंगाई भत्ता 131% तक दिया,
सबसे अधिक वेतन वृद्धि छठे वेतनमान में मिली,
सरकारी कर्मचारियों को पेंशन दिया जाता था,
देश की जीडीपी 8% से ऊपर थी.
आखिर यह सब गद्दार चोरों की सरकार कैसे कर लेती थी ।
जो दिव्य महापुरुष की सरकार नहीं कर पा रही है.
जबकि विदेशों से काला धन वापस आ गया,
नोटबंदी से देश का काला धन वापस आ गया,
चोरों की सरकार की बनाई गई सरकारी संपत्ति को भी बेचा जा रहा है,
तब भी दिव्य पुरुष की "सरकार" नौकरियां, वेतन भत्ते, पेंशन नहीं दे कर ! किसान, मजदूर और आम नागरिक को टेंशन ही दे रही है।
सभी की नौकरियां चली गयी, सभी NGO से पैसा प्रधानमंत्री रिलीफ़ फ़ंड में ले जमा करवा लिया,
कोई युद्ध भी नहीं हुआ , जीडीपी माइनस मे चल रही है ।
और डीजल पेट्रोल पर सब्सिडी की जगह सरकार टैक्स बढ़ा कर 40 रुपये और कमा रही है ,
इन्श्योरेंस और म्यूच्यूअल फण्ड पर भी 18% टैक्स से कमा रही है ,
और फिर भी सारी जेब खाली,
देश का रिज़र्व बैंक में आपातकालीन जमा में से 175 अरब रुपये निकल कर खर्च कर दिये अगर कोई बोल रहा है, तो उसको खालिस्तानी, पाकिस्तानी या देश द्रोही बोला जा रहा है।
मेरे ख्याल से युवाओं को तो कम से कम जाग जाना चाहिये ।
जो पढ़े लिखे होने का दम भरते है
#Feku #TheAsininePM #BharatiyaJhoomlaParty #DarkAges #NewIndia
I do not understand one thing that in the earlier government, there was also a fierce battle of 1962, 1965, 1971,
Epidemics like polio, play, cholera, TB also occurred.
The entire country was vaccinated for free,
Corruption was rampant,
Still a lot of government factory companies were engaged,
Be it government hospitals, government colleges, government schools, there is no shortage of government jobs.
People were given jobs.
The person who passed the inter matriculation was called from home and given jobs, there was no reduction in salary.
! Allowance was always increasing dearness allowance up to 131%,
The highest increment was found in the sixth pay scale,
Government employees were given pension,
The country's GDP was above 8%.
After all, how did the government of traitor thieves do it.
Which the government of the divine great is not able to do.
While black money came back from abroad,
Demonetisation has brought back the black money of the country,
Government property created by the government of thieves is also being sold,
Even then the "government" of the divine man by not giving jobs, salary allowances, pensions! It is giving tension to farmers, laborers and common citizens.
Everyone lost their jobs, got money from all NGOs deposited in the Prime Minister's Relief Fund,
There is also no war, GDP is running in minus.
And instead of subsidy on diesel petrol, the government is earning 40 more rupees by increasing the tax,
Also earning 18% tax on insurance and mutual funds,
And even then all the pockets were empty,
If someone is speaking out and spent 175 billion rupees out of the emergency deposit in the Reserve Bank of the country, then it is being called Khalistani, Pakistani or country malevolent.
I think the youth should at least wake up.
Those who claim to be educated
No comments:
Post a Comment