Showing posts with label Corona Virus Cases. Show all posts
Showing posts with label Corona Virus Cases. Show all posts

An Appeal IndiaFights Corona

चलो हम बताता है ..
हमारे आदरणीय पीएम ने क्या कहा और क्यूं कहा ...
https://bit.ly/2WACw9P 22 March 2020 '

7 बजे सुबह से रात 9 बजे 
"जनता कर्फ्यू" का मतलब "CORONA VIRUS"  को  आगे बढ़ने से रोकना (और हमें इसमें सहभागी होकर इस मुहिम को अंजाम देना )
मतलब,
"LOCKDOWN FOR CORONA VIRUS"
not for us !!

अब जरा आगे समझे ..

जब वायरस को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलेगा तो उसकी "LIFE CYCLE"  का खात्मा निश्चित है,
परन्तु इसका पूरा अध्याय समाप्त करना हमारे ही हाथ में है  

कैसे ?

 जरा जाने..

शाम 5 बजे जब 130 करोड़ नागरिक एक साथ 
5 मिनट के लिए 
"तालियां  ढोल नगाड़े ,थाली कटोरा,घंटी या एक ऐसी "SOUND FREQUENCY " पैदा होगी जिसे "CORONA VIRUS"  की मौत होना निश्चित है ।
यह विज्ञान  भी मानता है,

और हमारे शास्त्रों में इसका उल्लेख भी है ।

इस virus को मारने का यही एकमात्र इलाज भी है ।

हम भारतीय  पूरे विश्व के लिए  एक मिसाल कायम करेंगे ।

बस ,

अब हम भारतीयों को अपने परिवार,अपने रिश्तेदार, अपने बच्चों, अपने करीबी दोस्तों , अपने समाज को बचाने के लिए अपना कर्तव्य, अपना फ़र्ज़ निभाना होगा । और शाम 5 बजे किसी भी हाल में "sound frequency" को पैदा करना ही एकमात्र विकल्प है ।
आज हमें एक भारतीय जवान की तरह अपनी लड़ाई "Corona Virus" 
से करने का मौका मिला है , आइए, साथ मिलकर इस पर जीत हासिल करें 
और 
गर्व से कहें 
जय जवान 
जय भारत 
जय हिन्द!!



Please Listen to it carefullyhttps://www.youtube.com/watch?v=6KHzmM3EpWc





Please Listen to it carefullyhttps://www.youtube.com/watch?v=6KHzmM3EpWc





क्या फर्क पड़ता है कि सरकार किसकी है और वे क्या कह रहे हैं, मतलब इतना रखो वो आपके हित के लिए कर रहे हैं।..

क्योंकि मौत ना जाति, ना धर्म, ना क्षेत्र, ना उम्र, ना राज्य, ना इलाका और ना लिंग और ना सूरत देखकर आती है। 
इसलिए मेरी विनम्र अपील, अभी वक्त है। मान  जाइए। मेरी पोस्ट पढ़कर कुतर्क करने की बजाय जितने शब्द अच्छे लगे उसे  पालन कर लीजिए। 
वरना कुछ लोगों के लिए लिखने वाले की पोस्ट पर कुर्तक और तर्क करने की आदत होती है और तर्क-कुर्तक भी करना है तो कर लेंगे चार महीने बाद सब सामान्य हो जाएगा अभी अपनी, अपने परिवार, मित्रों पड़ोसियों के हित में सोचें।
https://bit.ly/2UjOW2V

.............धन्यवाद, कुछ शब्द बुरे लगें तो हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।  🙏

Please Listen to it carefullyhttps://www.youtube.com/watch?v=6KHzmM3EpWc

IndiaFights Corona

विषय गंभीर है

कोरोना को जो नहीं समझ पा रहे या मजाक समझ रहे हैं वो केवल 5 बातों पर ध्यान दे कर देखें :-

1:- अब तक कितनी बार आपकी कॉलर ट्यून बदली है सरकार ने ?

2:-  आज तक कितनी बार दो देशों की सीमाओं को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है ?

3:-  कितनी बार विद्यालयों/विश्वविद्यालयों आदि की परीक्षाएं रद्द की गई या मॉल , सिनेमाघर इत्यादि बन्द रहे हैं ?

4:- कितनी बार न्यायालय या अन्य कार्यालय बन्द होते दिखे ?

5:- कितनी बार सरकार ने किसी वायरस के चलते धारा 144 लगाई ?

समस्या यह है कि सरकार जनता को पूरी बात इसलिए नहीं बता रही कि कहीं जनता घबराए ना ।

 लेकिन चेतावनी लगातार दे रही है और पूरे प्रयास कर रही है कि जनता सुरक्षित रहे , लेकिन जनता को मजाक से फुरसत नहीं है ।

 जिन्हें अभी भी समझ नहीं आ रहा वो गूगल पर इटली ओर चीन की स्थिति देखें ।

वास्तविकता को समझने का प्रयास कीजिए , 22 मार्च- रविवार को जनता कर्फ्यू के आव्हान का पालन अपने परिजनों-मित्रों सहित करने का "संकल्प" मैंने किया है

आप सभी मेरे मित्र क्या मेरे संकल्प को पूरा करने में मदद करेंगे ???


🇮🇳🙏🙏🙏🙏🙏🇮🇳

*कोरोना से बचने के लिये ये जरूर करें
१. सुबह दूधकी थैली घर लाये हो तो थैली को तुरंत पानी से धो लें , और साबून से अपना हाथ साफ कर लें .
२. अखबार बंद कर दे .
सब्जी लाने के बाद तुरंत नमक के पानी से धो लें .
३. पोस्ट से और कुरियर से कुछ ना मंगायें , जरूरी हो तो मंगाये लेकिन वो डाक ट्रे मे लिजीये और १२घँटे बाद खोलें .
४. ऑन लाईन कुछ दिनों तक ना मंगायें 
ओला , उबर या टेक्सी का उपयोग ना करें .
बच्चों को बाहर जाने ना दें .
५. कंम्पयूटर , लेपटॉप का उपयोग कम से कम करें .दूसरों की सायकल या गाडी उपयोग मत किजीये . 
६. घर से बडे बुजुर्गों को निकलने ना दें . 
७. करेंसी की अदला बदली टालिये.ATM मे हाथ दस्ताना पहन के जायें .
८.घर के कामवाली बाई को हाथ पैर धोने के बाद ही घर में आने दें . 
९.सार्वजनिक स्थानो में जाना कम किजिये .
हर एक घँटे में हाथ धोना ना भूलें .
१०. बाहार की बनी हुई खाने की वस्तु घर में ना लायें .
🙏🙏

Corona Virus Cases


कोरोना वायरस के मामले -

Corona Virus Cases -
https://bit.ly/2Uf1U1S


New York, USA

First week - 2 (number)

Second week - 105

Third week - 613

France

First week - 12

Second week - 191

Third week - 653

Fourth week - 4499

Iran

First week - 2

Second week - 43

Third week - 245

Fourth week - 4747

Fifth week - 12729

Italy

First week - 3

Second week - 152

Third week - 1036

Fourth week - 6362

Fifth week - 21157


Spain

First week - 8

Second week - 674

Fourth week - 6043

India

First week - 3

Second week - 24

Third week - 138

The next two weeks are extremely important for India.

If we take adequate precautions and break the chain of infection then we can face outbreak of corona virus, otherwise we have a very big problem especially for the elderly population.

Everything is fine so far India has done well so far in its fight to stop the corona virus. We are now in Stage 3, in which the virus spreads to mutual interactions and social gatherings. This is the most important phase and the number of confirmed (confirmed cases) increases exponentially daily as it did in Italy between the last week of February and the second week of March. The number of infected persons directly increased from 300 to 10,000. If India spends a lot of time managing this stage in the next 3 to 4 weeks, then we can see infection in millions of cases, not in thousands. This is important for the next one month. That is why most of the events and public functions have been closed till 15 April.
.
Avoid any travel just because schools are closed. The holidays will also come next year, so don't try your luck with the corona by having children. Wedding ceremonies, birthday parties etc. can wait. Do not try your luck and throw it out of my mind that nothing will happen to me. The next 30 days will be the most important in India's medical history. Take complete care in the house and outside the house for any important work.

Take care and do not panic.

For the next one month, be careful and motivate others to become a responsible citizen.
4

#Corona #Corona

न्यूयॉर्क, अमेरिका
पहले सप्ताह – 2 (संख्या)
दुसरे सप्ताह - 105
तीसरे सप्ताह - 613

फ्रांस
पहले सप्ताह - 12
दुसरे सप्ताह - 191
तीसरे सप्ताह - 653
चौथे सप्ताह - 4499

ईरान
पहले सप्ताह - 2
दुसरे सप्ताह - 43
तीसरे सप्ताह - 245
चौथे सप्ताह - 4747
पांचवे सप्ताह - 12729 

इटली
पहले सप्ताह - 3
दुसरे सप्ताह - 152
तीसरे सप्ताह - 1036
चौथे सप्ताह - 6362
पांचवे सप्ताह - 21157 

स्पेन
पहले सप्ताह - 8
दुसरे सप्ताह - 674
चौथे सप्ताह - 6043 

भारत
पहले सप्ताह - 3
दुसरे सप्ताह - 24
तीसरे सप्ताह - 138 

अगले दो सप्ताह भारत के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं।

यदि हम पर्याप्त सावधानी बरतते हैं और संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ते हैं तो हम कोरोना वायरस के प्रकोप का सामना कर सकते हैं, अन्यथा हमारे सामने एक बहुत बड़ी समस्या है विशेष रूप से बुजुर्ग आबादी के लिए।

अब तक सब ठीक ठाक है। कोरोना वायरस को रोकने के लिए भारत ने अपनी लड़ाई में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है। अब हम स्टेज 3 में हैं, जिसमें वायरस आपसी मेल जोल और सामाजिक समारोहों में फैलता है। यह सबसे महत्वपूर्ण चरण है और पुष्टि किए गए (जाँच में पक्के पाए गए) मामलों की संख्या प्रतिदिन तेजी से बढती है जैसे कि फरवरी के अंतिम सप्ताह और मार्च के दूसरे सप्ताह के बीच इटली में हुआ था। संक्रमित व्यक्तियों की संख्या सीधे 300 से 10,000 तक बढ़ गयी । यदि भारत अगले 3 से 4 हफ्तों में इस स्टेज को मैनेज करने में कोताही बरतेगा  तो हम हजारों में नहीं बल्कि लाखों मामलों में संक्रमण देख सकते हैं। यह अगले एक महीने के लिए महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि अधिकांश कार्यक्रम और सार्वजनिक समारोहों को 15 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।
.
सिर्फ इसलिए कि स्कूल बंद हैं  किसी भी यात्रा से बचें। छुट्टियां अगले साल भी आएंगी, इसलिए बच्चों को लेकर कोरोना के साथ अपनी किस्मत न आज़माएं। विवाह समारोह, जन्मदिन की पार्टियाँ आदि इंतजार कर सकते हैं। अपनी किस्मत न आजमाएं और इस बात को दिमाग से निकाल दें कि मुझे कुछ नहीं होगा। भारत की मेडिकल हिस्ट्री में अगले 30 दिन सबसे महत्वपूर्ण होंगे। किसी भी महत्वपूर्ण कार्य के लिए घर में और घर के बाहर पूरी  सावधानी बरतें। 
सावधानी रखें और घबराएं नहीं।
.
अगले एक महीने तक सावधान रहे व दूसरों को भी प्रेरित करके एक जिम्मेदार नागरिक बनें।
🙏🏽

#कोरोना #Corona


बीमारी का नाम रेबीज
पहचान जानवर जैसा व्यवहार
एक बार हो जाने पर 100% मौत

वायरस का नाम: अबूला
पहचान: कमज़ोरी और बुख़ार
मौत होने की संभावना: 90%

वायरस का नाम: Marburg मारबर्ग
पहचान: आंतों की प्रॉब्लम की वजह से, 10 दिन में मौत।
मौत होने की संभावना: 88%

वायरस का नाम: निपाह
पहचान: मानसिक उलझन के बाद मौत
मौत होने की संभावना: 75%

वायरस का नाम: क्रीमियन कांगो
पहचान: नाक और मुंह का नीला होना और ख़ून बहना
मौत होने की संभावना: 40%

वायरस का नाम: सार्स
पहचान: सांस मुश्किल से आता है।
मौत होने की संभावना: 36%

वायरस का नाम: ज़ीका
पहचान: जोड़ों में दर्द और त्वचा पर लाल चकत्ते होना
मौत होने की संभावना: 20%

वायरस का नाम: एंफ्लुएंज़ा
पहचान: गले में जलन व दर्द
मौत होने की संभावना: 13%

वायरस का नाम: कोरोना
पहचान: सांस की नाली में इंफेक्शन
मौत होने की संभावना: 20%


क्या आप यह भी जानते हैं कि अमेरिका में इन आख़िरी 4 महीनों में एंफ्लुएंज़ा से 22 मिलियन से ज़्यादा लोग इंफेक्टेड हुए और 16 हज़ार से अधिक लोगों की मौत हुई।??

तो कोरोना, एंफ्लुएंज़ा से ज़्यादा डरावना कैसे हो गया। ?!

इसे कहते हैं मीडिया की पावर और उस पर भरोसा

और इसे कहते हैं सारी दुनिया की जनता को मीडिया के हव्वे में क़ैद करना।

इंटरनेट पर एक सर्च में और ज़्यादा जानकारी जुटा सकते हैं।


वायरस संबंधित मामले एवं उनसे प्रभावित देश

एचआईवी - कोंगो 
नीपाह - मलेशिया
इबोला - सूडान
बर्डफ्लू - होंन्ग कौंन्ग
डैंन्गू - मनीला
कोरोना - चीन


ये गिरते अर्थव्यवस्था पर उठते सवाल, बढ़ते बेरोजगार से दिग्भ्रमित करने का एक जरिया भी हो सकता है।

कोरोना भारत मे लोगों को सिर्फ ये बताने आया है कि मंदिर-मस्जिद आपको नहीं बचा पाएंगे

👉 हास्पिटल बनवाओ  🏥

Aur sath me hindu muslim Krna bhi chhoro

https://bit.ly/2Uf1U1S