Showing posts with label Covid19 Kids Friendly Explanation of Corona Virus. Show all posts
Showing posts with label Covid19 Kids Friendly Explanation of Corona Virus. Show all posts

An Appeal IndiaFights Corona

चलो हम बताता है ..
हमारे आदरणीय पीएम ने क्या कहा और क्यूं कहा ...
https://bit.ly/2WACw9P 22 March 2020 '

7 बजे सुबह से रात 9 बजे 
"जनता कर्फ्यू" का मतलब "CORONA VIRUS"  को  आगे बढ़ने से रोकना (और हमें इसमें सहभागी होकर इस मुहिम को अंजाम देना )
मतलब,
"LOCKDOWN FOR CORONA VIRUS"
not for us !!

अब जरा आगे समझे ..

जब वायरस को आगे बढ़ने का मौका नहीं मिलेगा तो उसकी "LIFE CYCLE"  का खात्मा निश्चित है,
परन्तु इसका पूरा अध्याय समाप्त करना हमारे ही हाथ में है  

कैसे ?

 जरा जाने..

शाम 5 बजे जब 130 करोड़ नागरिक एक साथ 
5 मिनट के लिए 
"तालियां  ढोल नगाड़े ,थाली कटोरा,घंटी या एक ऐसी "SOUND FREQUENCY " पैदा होगी जिसे "CORONA VIRUS"  की मौत होना निश्चित है ।
यह विज्ञान  भी मानता है,

और हमारे शास्त्रों में इसका उल्लेख भी है ।

इस virus को मारने का यही एकमात्र इलाज भी है ।

हम भारतीय  पूरे विश्व के लिए  एक मिसाल कायम करेंगे ।

बस ,

अब हम भारतीयों को अपने परिवार,अपने रिश्तेदार, अपने बच्चों, अपने करीबी दोस्तों , अपने समाज को बचाने के लिए अपना कर्तव्य, अपना फ़र्ज़ निभाना होगा । और शाम 5 बजे किसी भी हाल में "sound frequency" को पैदा करना ही एकमात्र विकल्प है ।
आज हमें एक भारतीय जवान की तरह अपनी लड़ाई "Corona Virus" 
से करने का मौका मिला है , आइए, साथ मिलकर इस पर जीत हासिल करें 
और 
गर्व से कहें 
जय जवान 
जय भारत 
जय हिन्द!!



Please Listen to it carefullyhttps://www.youtube.com/watch?v=6KHzmM3EpWc





Please Listen to it carefullyhttps://www.youtube.com/watch?v=6KHzmM3EpWc





क्या फर्क पड़ता है कि सरकार किसकी है और वे क्या कह रहे हैं, मतलब इतना रखो वो आपके हित के लिए कर रहे हैं।..

क्योंकि मौत ना जाति, ना धर्म, ना क्षेत्र, ना उम्र, ना राज्य, ना इलाका और ना लिंग और ना सूरत देखकर आती है। 
इसलिए मेरी विनम्र अपील, अभी वक्त है। मान  जाइए। मेरी पोस्ट पढ़कर कुतर्क करने की बजाय जितने शब्द अच्छे लगे उसे  पालन कर लीजिए। 
वरना कुछ लोगों के लिए लिखने वाले की पोस्ट पर कुर्तक और तर्क करने की आदत होती है और तर्क-कुर्तक भी करना है तो कर लेंगे चार महीने बाद सब सामान्य हो जाएगा अभी अपनी, अपने परिवार, मित्रों पड़ोसियों के हित में सोचें।
https://bit.ly/2UjOW2V

.............धन्यवाद, कुछ शब्द बुरे लगें तो हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं।  🙏

Please Listen to it carefullyhttps://www.youtube.com/watch?v=6KHzmM3EpWc

IndiaFights Corona

विषय गंभीर है

कोरोना को जो नहीं समझ पा रहे या मजाक समझ रहे हैं वो केवल 5 बातों पर ध्यान दे कर देखें :-

1:- अब तक कितनी बार आपकी कॉलर ट्यून बदली है सरकार ने ?

2:-  आज तक कितनी बार दो देशों की सीमाओं को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है ?

3:-  कितनी बार विद्यालयों/विश्वविद्यालयों आदि की परीक्षाएं रद्द की गई या मॉल , सिनेमाघर इत्यादि बन्द रहे हैं ?

4:- कितनी बार न्यायालय या अन्य कार्यालय बन्द होते दिखे ?

5:- कितनी बार सरकार ने किसी वायरस के चलते धारा 144 लगाई ?

समस्या यह है कि सरकार जनता को पूरी बात इसलिए नहीं बता रही कि कहीं जनता घबराए ना ।

 लेकिन चेतावनी लगातार दे रही है और पूरे प्रयास कर रही है कि जनता सुरक्षित रहे , लेकिन जनता को मजाक से फुरसत नहीं है ।

 जिन्हें अभी भी समझ नहीं आ रहा वो गूगल पर इटली ओर चीन की स्थिति देखें ।

वास्तविकता को समझने का प्रयास कीजिए , 22 मार्च- रविवार को जनता कर्फ्यू के आव्हान का पालन अपने परिजनों-मित्रों सहित करने का "संकल्प" मैंने किया है

आप सभी मेरे मित्र क्या मेरे संकल्प को पूरा करने में मदद करेंगे ???


🇮🇳🙏🙏🙏🙏🙏🇮🇳

*कोरोना से बचने के लिये ये जरूर करें
१. सुबह दूधकी थैली घर लाये हो तो थैली को तुरंत पानी से धो लें , और साबून से अपना हाथ साफ कर लें .
२. अखबार बंद कर दे .
सब्जी लाने के बाद तुरंत नमक के पानी से धो लें .
३. पोस्ट से और कुरियर से कुछ ना मंगायें , जरूरी हो तो मंगाये लेकिन वो डाक ट्रे मे लिजीये और १२घँटे बाद खोलें .
४. ऑन लाईन कुछ दिनों तक ना मंगायें 
ओला , उबर या टेक्सी का उपयोग ना करें .
बच्चों को बाहर जाने ना दें .
५. कंम्पयूटर , लेपटॉप का उपयोग कम से कम करें .दूसरों की सायकल या गाडी उपयोग मत किजीये . 
६. घर से बडे बुजुर्गों को निकलने ना दें . 
७. करेंसी की अदला बदली टालिये.ATM मे हाथ दस्ताना पहन के जायें .
८.घर के कामवाली बाई को हाथ पैर धोने के बाद ही घर में आने दें . 
९.सार्वजनिक स्थानो में जाना कम किजिये .
हर एक घँटे में हाथ धोना ना भूलें .
१०. बाहार की बनी हुई खाने की वस्तु घर में ना लायें .
🙏🙏

Covid19 Kids Friendly Explanation of Corona Virus

Covid19 Kids  Friendly Explanation of Corona Virus