https://www.anxietyattak.com/2018/12/panchang-26-dec-2018.html
⚜ आज का राशिफल :-
📜««« आज का पंचांग »»»📜
कलियुगाब्द.........................5120
विक्रम संवत्........................2075
शक संवत्...........................1940
मास....................................पौष
पक्ष....................................कृष्ण
तिथी.................................चतुर्थी
प्रातः 10.48 पर्यंत पश्चात पंचमी
रवि..............................दक्षिणायन
सूर्योदय.............प्रातः 07.08.28 पर
सूर्यास्त.............संध्या 05.45.10 पर
चंद्रोदय..............रात्रि 09.51.25 पर
चंद्रास्त..............प्रातः 10.16.33 पर
सूर्य राशि................................धनु
चन्द्र राशि..............................कर्क
नक्षत्र...............................अश्लेशा
दोप 01.38 पर्यंत पश्चात मघा
योग................................विष्कुम्भ
संध्या 06.14 पर्यंत पश्चात प्रीती
करण.................................बालव
प्रातः 10.48 पर्यंत पश्चात कौलव
ऋतु..................................शिशिर
दिन..................................बुधवार
🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-
26 दिसंबर सन 2018 ईस्वी ।
👁🗨 राहुकाल :-
दोपहर 12.27 से 01.36 तक ।
🌞 उदय लग्न मुहूर्त :-
धनु 06:23 08:29
मकर 08:29 10:16
कुम्भ 10:16 11.49
मीन 11.49 13:20
मेष 13:20 15:00
वृषभ 15:00 17:12
मिथुन 17:12 19:12
कर्क 19:12 21:28
सिंह 21:28 23:39
कन्या 23.39 25.49
तुला 25.49 28:04
वृश्चिक 28:04 30:19
🚦 दिशाशूल :-
उत्तरदिशा - यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।
☸ शुभ अंक........................8
🔯 शुभ रंग..........................हरा
💮 चौघडिया :-
प्रात: 07.08 से 08.27 तक लाभ ।
प्रात: 08.27 से 09.47 तक अमृत ।
प्रात: 11.06 से 12.26 तक शुभ ।
दोप. 03.05 से 04.25 तक चंचल ।
सायं 04.25 से 05.44 तक लाभ ।
रात्रि 07.25 से 09.05 तक शुभ ।
📿 आज का मंत्र :-
।। ॐ लम्बोदराय नमः ।।
🎙 सुभाषितम् :-
अन्योन्यैक्यप्रभावेण पाण्डवानां जयः किल ।
विनष्टाः कौरवाः सर्वे तदभावान्न संशयः ॥
अर्थात :-
अन्योन्य ऐक्यप्रभाव से पांडवों का जय हुआ, और उसके अभाव से कौरवों का नाश, इसमें संदेह नहि ।
🍃 आरोग्य सलाह :-
घुटनो का दर्द दूर करने के लिए उपचार-
3. जैतून का तेल -
घुटनो के दर्द को दूर करने के लिए आप जैतून के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जैतून के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है जो घुटने के दर्द के इलाज में अद्भुत काम करता है।
इसके लिए आप जैतून के तेल को अपने हाथ में लीजिए तथा इसे अपने घूटने पर मसाज कीजिए। आप इसे 30 मिनट तक ऐसे ही लगाएं रखें और फिर इसे पानी से धो लीजिए। आप इसे दिन में तीन से चार बार लगा सकते हैं।
⚜ आज का राशिफल :-
🐏 राशि फलादेश मेष :-
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
दूर से बुरी खबर मिल सकती है। काम में मन नहीं लगेगा। किसी के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। थकान व कमजोरी महसूस हो सकती है। नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब से तनाव रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मित्रों की सहायता कर पाएंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आय के स्रोत बढ़ सकते हैं। शेयर मार्केट से लाभ होगा। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। बड़ा काम करने का मन बनेगा। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। मेहनत का फल मिलेगा। परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। प्रमाद न करें।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय भविष्य में लाभ देगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। प्रसन्नता रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। फालतू खर्च होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाइयों का सहयोग मिलेगा। घर-बाहर शांति रहेगी। जोखिम न लें।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। बेरोजगारी दूर होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। व्यापार लाभप्रद रहेगा। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। कोई बड़ी समस्या का हल मिल सकता है। समय पर सभी काम पूर्ण होने से प्रसन्नता रहेगी। व्यस्तता के चलते थकान रह सकती है।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। कुसंगति से हानि होगी। समय पर कार्य न होने से तनाव रहेगा। दूसरे आप से अधिक अपेक्षा करेंगे। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आय में निश्चितता रहेगी। आय बनी रहेगी। विवाद से बचें। किसी की बातों में न आएं। विवेक से कार्य करें।
👩🏻🦱 राशि फलादेश कन्या :-
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा से लाभ होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। सुख के साधनों पर अधिक व्यय होगा। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। विवाद को बढ़ावा न दें।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
योजना फलीभूत होगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। कार्यसिद्धि होगी। नए अनुबंध होने से प्रसन्नता रहेगी। पूंजी की व्यवस्था होने से कार्य में गति आएगी। भाइयों तथा मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। आय में वृद्धि होगी। निवेश सोच-समझकर करें।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग मिलेगा। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। व्यापार लाभदायक रहेगा। नौकरी में कार्य की अधिकता रह सकती है। अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। शेयर मार्केट के कार्य सोच-समझकर करें। किसी की बातों में न आएं। लाभ होगा।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। आवश्यक वस्तु समय पर न मिलने से तनाव रहेगा। दूसरों से अपेक्षा न करें। चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। लाभ के अवसर हाथ से निकल सकते हैं। समय पर ठीक निर्णय ले पाएंगे। धैर्य रखें। समय सुधरेगा। आय बनी रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। मन की चंचलता बढ़ेगी। राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ समय प्रसन्नतादायक व्यतीत होगा। विवाद से क्लेश हो सकता है। जोखिम न उठाएं। जल्दबाजी से बचें।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। ऐश्वर्य के साधनों पर अधिक व्यय हो सकता है। रोजगार मिलेगा। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। नौकरी में अधिकार वृद्धि संभव है। चोट व रोग से बचें। प्रसन्नता बनी रहेगी। भाग्य की अनुकूलता का लाभ लें। प्रमाद न करें। धन संचय में वृद्धि होगी।
🐠 राशि फलादेश मीन :-
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पठन-पाठन व लेखन में मन लगेगा। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा। बुद्धि के प्रयोग से बड़ी समस्या का हल कर पाएंगे। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य को अनदेखा न करें। धनार्जन होगा।
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।
।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।
Download our Apps :
⚜ आज का राशिफल :-
📜««« आज का पंचांग »»»📜
कलियुगाब्द.........................5120
विक्रम संवत्........................2075
शक संवत्...........................1940
मास....................................पौष
पक्ष....................................कृष्ण
तिथी.................................चतुर्थी
प्रातः 10.48 पर्यंत पश्चात पंचमी
रवि..............................दक्षिणायन
सूर्योदय.............प्रातः 07.08.28 पर
सूर्यास्त.............संध्या 05.45.10 पर
चंद्रोदय..............रात्रि 09.51.25 पर
चंद्रास्त..............प्रातः 10.16.33 पर
सूर्य राशि................................धनु
चन्द्र राशि..............................कर्क
नक्षत्र...............................अश्लेशा
दोप 01.38 पर्यंत पश्चात मघा
योग................................विष्कुम्भ
संध्या 06.14 पर्यंत पश्चात प्रीती
करण.................................बालव
प्रातः 10.48 पर्यंत पश्चात कौलव
ऋतु..................................शिशिर
दिन..................................बुधवार
🇬🇧 आंग्ल मतानुसार :-
26 दिसंबर सन 2018 ईस्वी ।
👁🗨 राहुकाल :-
दोपहर 12.27 से 01.36 तक ।
🌞 उदय लग्न मुहूर्त :-
धनु 06:23 08:29
मकर 08:29 10:16
कुम्भ 10:16 11.49
मीन 11.49 13:20
मेष 13:20 15:00
वृषभ 15:00 17:12
मिथुन 17:12 19:12
कर्क 19:12 21:28
सिंह 21:28 23:39
कन्या 23.39 25.49
तुला 25.49 28:04
वृश्चिक 28:04 30:19
🚦 दिशाशूल :-
उत्तरदिशा - यदि आवश्यक हो तो तिल का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।
☸ शुभ अंक........................8
🔯 शुभ रंग..........................हरा
💮 चौघडिया :-
प्रात: 07.08 से 08.27 तक लाभ ।
प्रात: 08.27 से 09.47 तक अमृत ।
प्रात: 11.06 से 12.26 तक शुभ ।
दोप. 03.05 से 04.25 तक चंचल ।
सायं 04.25 से 05.44 तक लाभ ।
रात्रि 07.25 से 09.05 तक शुभ ।
📿 आज का मंत्र :-
।। ॐ लम्बोदराय नमः ।।
🎙 सुभाषितम् :-
अन्योन्यैक्यप्रभावेण पाण्डवानां जयः किल ।
विनष्टाः कौरवाः सर्वे तदभावान्न संशयः ॥
अर्थात :-
अन्योन्य ऐक्यप्रभाव से पांडवों का जय हुआ, और उसके अभाव से कौरवों का नाश, इसमें संदेह नहि ।
🍃 आरोग्य सलाह :-
घुटनो का दर्द दूर करने के लिए उपचार-
3. जैतून का तेल -
घुटनो के दर्द को दूर करने के लिए आप जैतून के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जैतून के तेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होता है जो घुटने के दर्द के इलाज में अद्भुत काम करता है।
इसके लिए आप जैतून के तेल को अपने हाथ में लीजिए तथा इसे अपने घूटने पर मसाज कीजिए। आप इसे 30 मिनट तक ऐसे ही लगाएं रखें और फिर इसे पानी से धो लीजिए। आप इसे दिन में तीन से चार बार लगा सकते हैं।
⚜ आज का राशिफल :-
🐏 राशि फलादेश मेष :-
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
दूर से बुरी खबर मिल सकती है। काम में मन नहीं लगेगा। किसी के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। थकान व कमजोरी महसूस हो सकती है। नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब से तनाव रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा।
🐂 राशि फलादेश वृष :-
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
मित्रों की सहायता कर पाएंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आय के स्रोत बढ़ सकते हैं। शेयर मार्केट से लाभ होगा। व्यवसाय लाभदायक रहेगा। बड़ा काम करने का मन बनेगा। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। मेहनत का फल मिलेगा। परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। प्रमाद न करें।
👫 राशि फलादेश मिथुन :-
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय भविष्य में लाभ देगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। प्रसन्नता रहेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। फालतू खर्च होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। भाइयों का सहयोग मिलेगा। घर-बाहर शांति रहेगी। जोखिम न लें।
🦀 राशि फलादेश कर्क :-
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
नवीन वस्त्राभूषण पर व्यय होगा। बेरोजगारी दूर होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में उच्चाधिकारी प्रसन्न रहेंगे। व्यापार लाभप्रद रहेगा। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। कोई बड़ी समस्या का हल मिल सकता है। समय पर सभी काम पूर्ण होने से प्रसन्नता रहेगी। व्यस्तता के चलते थकान रह सकती है।
🦁 राशि फलादेश सिंह :-
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। कुसंगति से हानि होगी। समय पर कार्य न होने से तनाव रहेगा। दूसरे आप से अधिक अपेक्षा करेंगे। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। आय में निश्चितता रहेगी। आय बनी रहेगी। विवाद से बचें। किसी की बातों में न आएं। विवेक से कार्य करें।
👩🏻🦱 राशि फलादेश कन्या :-
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा से लाभ होगा। कारोबार में वृद्धि होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। सुख के साधनों पर अधिक व्यय होगा। निवेश मनोनुकूल लाभ देगा। मित्रों से सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। भाग्य का साथ मिलेगा। विवाद को बढ़ावा न दें।
⚖ राशि फलादेश तुला :-
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
योजना फलीभूत होगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। कार्यसिद्धि होगी। नए अनुबंध होने से प्रसन्नता रहेगी। पूंजी की व्यवस्था होने से कार्य में गति आएगी। भाइयों तथा मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम-प्रसंग में जल्दबाजी न करें। आय में वृद्धि होगी। निवेश सोच-समझकर करें।
🦂 राशि फलादेश वृश्चिक :-
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
तीर्थयात्रा की योजना बनेगी। तंत्र-मंत्र में रुचि रहेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। राजकीय सहयोग मिलेगा। लाभ के अवसर बढ़ेंगे। व्यापार लाभदायक रहेगा। नौकरी में कार्य की अधिकता रह सकती है। अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। शेयर मार्केट के कार्य सोच-समझकर करें। किसी की बातों में न आएं। लाभ होगा।
🏹 राशि फलादेश धनु :-
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। आवश्यक वस्तु समय पर न मिलने से तनाव रहेगा। दूसरों से अपेक्षा न करें। चोट व दुर्घटना से हानि संभव है। लाभ के अवसर हाथ से निकल सकते हैं। समय पर ठीक निर्णय ले पाएंगे। धैर्य रखें। समय सुधरेगा। आय बनी रहेगी। लाभ में वृद्धि होगी।
🐊 राशि फलादेश मकर :-
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। मन की चंचलता बढ़ेगी। राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ समय प्रसन्नतादायक व्यतीत होगा। विवाद से क्लेश हो सकता है। जोखिम न उठाएं। जल्दबाजी से बचें।
🏺 राशि फलादेश कुंभ :-
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
स्थायी संपत्ति के कार्य बड़ा लाभ दे सकते हैं। ऐश्वर्य के साधनों पर अधिक व्यय हो सकता है। रोजगार मिलेगा। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। नौकरी में अधिकार वृद्धि संभव है। चोट व रोग से बचें। प्रसन्नता बनी रहेगी। भाग्य की अनुकूलता का लाभ लें। प्रमाद न करें। धन संचय में वृद्धि होगी।
🐠 राशि फलादेश मीन :-
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बनेगा। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। पठन-पाठन व लेखन में मन लगेगा। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा। बुद्धि के प्रयोग से बड़ी समस्या का हल कर पाएंगे। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य को अनदेखा न करें। धनार्जन होगा।
☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।
।। 🐚 शुभम भवतु 🐚 ।।
Start-Ups List :
Video