Read and listen diligently



" एक बार जरुरपढे " कहानी - 

पढ़ाई पूरी करने के बाद एक छात्र किसी बड़ी कंपनी में नौकरी पाने की चाह में इंटरव्यू देने के लिए पहुंचा....

छात्र ने बड़ी आसानी से पहला इंटरव्यू पास कर लिया...

अब फाइनल इंटरव्यू
कंपनी के डायरेक्टर को लेना था...

और डायरेक्टर को ही तय
करना था कि उस छात्र को नौकरी पर रखा जाए या नहीं...

डायरेक्टर ने छात्र का सीवी (curricular vitae)  देखा और पाया  कि पढ़ाई के साथ- साथ यह  छात्र ईसी (extra curricular activities)  में भी हमेशा अव्वल रहा...

डायरेक्टर- "क्या तुम्हें  पढ़ाई के दौरान
कभी छात्रवृत्ति (scholarship)  मिली...?"

छात्र- "जी नहीं..."

डायरेक्टर- "इसका मतलब स्कूल-कॉलेज  की फीस तुम्हारे पिता अदा करते थे.."

छात्र- "जी हाँ , श्रीमान ।"

डायरेक्टर- "तुम्हारे पिताजी  क्या काम  करते  है?"

छात्र- "जी वो लोगों के कपड़े धोते हैं..."

यह सुनकर कंपनी के डायरेक्टर ने कहा- "ज़रा अपने हाथ तो दिखाना..."

छात्र के हाथ रेशम की तरह मुलायम और नाज़ुक थे...

डायरेक्टर- "क्या तुमने कभी  कपड़े धोने में अपने  पिताजी की मदद की...?"

छात्र- "जी नहीं, मेरे  पिता हमेशा यही चाहते थे 
कि मैं पढ़ाई  करूं और ज़्यादा से ज़्यादा किताबें
पढ़ूं...

हां , एक बात और, मेरे पिता बड़ी तेजी  से कपड़े धोते हैं..."

डायरेक्टर- "क्या मैं तुम्हें  एक काम कह सकता हूं...?"

छात्र- "जी, आदेश कीजिए..."

डायरेक्टर- "आज घर वापस जाने के बाद अपने पिताजी के हाथ धोना...
फिर कल सुबह मुझसे आकर मिलना..."

छात्र यह सुनकर प्रसन्न हो गया...
उसे लगा कि अब नौकरी  मिलना तो पक्का है,

तभी तो  डायरेक्टर ने कल फिर बुलाया है...

छात्र ने घर आकर खुशी-खुशी अपने पिता को ये सारी बातें बताईं और अपने हाथ दिखाने को कहा...

पिता को थोड़ी हैरानी हुई...
लेकिन फिर भी उसने बेटे
की इच्छा का मान करते हुए अपने दोनों हाथ उसके
हाथों में दे दिए...

छात्र ने पिता के हाथों को धीरे-धीरे धोना शुरू किया। कुछ देर में ही हाथ धोने के साथ ही उसकी आंखों से आंसू भी झर-झर बहने लगे...

पिता के हाथ रेगमाल (emery paper) की तरह सख्त और जगह-जगह से कटे हुए थे...

यहां तक कि जब भी वह  कटे के निशानों पर  पानी डालता, चुभन का अहसास
पिता के चेहरे पर साफ़ झलक जाता था...।

छात्र को ज़िंदगी में पहली बार एहसास हुआ कि ये
वही हाथ हैं जो रोज़ लोगों के कपड़े धो-धोकर उसके
लिए अच्छे खाने, कपड़ों और स्कूल की फीस का इंतज़ाम करते थे...

पिता के हाथ का हर छाला सबूत था उसके एकेडैमिक कैरियर की एक-एक
कामयाबी का...

पिता के हाथ धोने के बाद छात्र को पता ही नहीं चला कि उसने  उस दिन के बचे हुए सारे कपड़े भी एक-एक कर धो डाले...

उसके पिता रोकते ही रह गए , लेकिन छात्र अपनी धुन में कपड़े धोता चला गया...

उस रात बाप- बेटे ने काफ़ी देर तक बातें कीं ...

अगली सुबह छात्र फिर नौकरी  के लिए कंपनी के  डायरेक्टर के ऑफिस में था...

डायरेक्टर का सामना करते हुए छात्र की आंखें गीली थीं...

डायरेक्टर- "हूं , तो फिर कैसा रहा कल घर पर ?
क्या तुम अपना अनुभव मेरे साथ शेयर करना पसंद करोगे....?"

छात्र- " जी हाँ , श्रीमान कल मैंने जिंदगी का एक वास्तविक अनुभव सीखा...

नंबर एक... मैंने सीखा कि सराहना क्या होती है...
मेरे पिता न होते तो मैं पढ़ाई में इतनी आगे नहीं आ सकता था...

नंबर दो... पिता की मदद करने से मुझे पता चला कि किसी काम को करना कितना सख्त और मुश्किल होता है...

नंबर तीन.. . मैंने रिश्तों की अहमियत पहली बार
इतनी शिद्दत के साथ महसूस की..."

डायरेक्टर- "यही सब है जो मैं अपने मैनेजर में देखना चाहता हूं...

मैं यह नौकरी केवल उसे  देना चाहता हूं जो दूसरों की मदद की कद्र करे,
ऐसा व्यक्ति जो काम किए जाने के दौरान दूसरों की तकलीफ भी महसूस करे...

ऐसा शख्स जिसने
सिर्फ पैसे को ही जीवन का ध्येय न बना रखा हो...

मुबारक हो, तुम इस नौकरी  के पूरे हक़दार हो..."

आप अपने बच्चों को बड़ा मकान दें, बढ़िया खाना दें,
बड़ा टीवी, मोबाइल, कंप्यूटर सब कुछ दें...

लेकिन साथ ही  अपने बच्चों को यह अनुभव भी हासिल करने दें कि उन्हें पता चले कि घास काटते हुए कैसा लगता है ?

उन्हें  भी अपने हाथों से ये  काम करने दें...

खाने के बाद कभी बर्तनों को धोने का अनुभव भी अपने साथ घर के सब बच्चों को मिलकर करने दें...

ऐसा इसलिए
नहीं कि आप मेड पर पैसा खर्च नहीं कर सकते,
बल्कि इसलिए कि आप अपने बच्चों से सही प्यार करते हैं...

आप उन्हें समझाते हैं कि पिता कितने भी अमीर
क्यों न हो, एक दिन उनके बाल सफेद होने ही हैं...

सबसे अहम हैं आप के बच्चे  किसी काम को करने
की कोशिश की कद्र करना सीखें...

एक दूसरे का हाथ
बंटाते हुए काम करने का जज्ब़ा अपने अंदर 
लाएं...

यही है सबसे बड़ी सीख..............

 उक्त कहानी यदि पसंद आई हो तो अपने परिवार में सुनाएँ और अपने बच्चों को सर्वोच्च शिक्षा प्रदान कराये

 दिल से पढ़ो और ग़ौर करो
💓💞💕💓💗💓💕💖

1.जिस दिन तूम हमें  बूढ़ा 👴👵 देखो तब
सब्र करना और हमें समझने की कोशिश करना💓

 2.जब हम कोई बात भूल जाएं तो हम पर गु़स्सा😡 मत करना औरअपना बचपन 👼👶 याद करना🔱

3.जब हम बूढ़े 👵👴 होकर चल 🏃ना पायें तो हमारा सहारा  👫 बनना औरअपना पहला क़दम👣याद करना

4.जब हम बीमार🌾 हो जाएं तो वो दिन याद करके हम पर अपने पैसे💰खर्च करना जब हम तुम्हारी ख्वाहिशों 👔🎅🎁💝🎂को पूरी करने के लिये अपनी ख्वाहिशें क़ुरबान 💔🙇करते थे

👪 हमें अपने से अलग करने से पहले याद करना वो दिन जब हमारे 🏡 से बाहर होने पर तुम्हारे 😭 आँख के आँसू नहीं रुकते थे! 
👏👏👏👏👏👏👏🙌कृपया 🙏☝ अपने माँ बाप 👴👵का आदर करं














"Once Upon a Time" Storyline

After completing the studies, a student reached for a job interview in a company seeking a job.

The student easily passed the first interview ...

Now Final Interview
The director of the company had to take ...

And the director fixed himself
Whether to hire a student or not ...

The director saw the student's curriculum vitae and found that along with studies, this student was always the top in the extra curricular activities ...

Director- "Did you study
Ever got scholarship ...? "

Students- "No ..."

Director- "It meant that your father used to pay the school-college fees .."

Student- "Yes, sir."

Director- "What does your dad do?"

Student- "He is washing clothes of people ..."

After listening to this, the company's director said, "Show your hands ..."

Student's hands were soft and delicate like silk ...

Director- "Did you ever help your father in washing clothes ...?"

Student- "No, my father always wanted this
That I study and more books
I read ...

Yes, one thing else, my father is washing clothes fast ... "

Director- "Can I call you a job ...?"

Students- "Yes, order it ..."

Director- "Today, after going home, wash your father's hand ...
Then meet me from tomorrow morning ... "

Students are pleased to hear ...
He felt that now it is sure to get a job,

Only then the director has called back tomorrow ...

The student came home and happily told these things to his father and asked to show his hand ...

Father was a little surprised ...
But still he
Assuming the desire of both of his hands
In the hands ...

The student started washing the father's hands slowly. In the meantime, after washing his hands, his eyes started tears and tears also flowed ...

Father's hand was cut from hard and place like emery paper ...

Even whenever he pours water on the cut marks, the feeling of prick
Father's face was glimpsed ...

The student realized that for the first time in life
The hands are the ones that wash the clothes of the people everyday
To arrange good food, clothing and school fees ...

Every blister of the father's hand was proof one of his academic career
Of success

After washing his father's hands, the student did not realize that he washed the whole of the clothes left on that day ...

Her father was stopping, but the student washed the clothes in his tune ...

That night the father-son talked for a long time ...

The next morning the student was again in the company's director's office for the job ...

The student's eyes were wet while facing the director ...

Director- "I am, how was it going at home tomorrow?
Would you like to share your experience with me ....? "

Student- "Yes, sir. Yesterday I learned a real life experience ...

Number one ... I learned what's going on ...
If I had no father then I could not have come so far in studies ...

Number two ... By helping the father, I came to know that it is difficult and difficult to do any work ...

number three.. . I value the relationship for the first time
Feeling so insincere ... "

Director- "That's all I want to see in my manager ...

I want to give this job only to those who help others,
A person who feels the pain of others while working ...

Such a person who
Only money has not made the goal of life ...

Congratulations, you are entitled to this job ... "

You give your children a big house, give good food,
Give big TV, mobile, computer everything ...

But also let your children get this experience so that they can know how it feels like cutting grass.

Let them also do this work with their hands ...

Even after eating, you should also have the experience of washing the utensils together with all the children in the house ...

That's why
Not that you can not spend money on Med,
But because you love your children right ...

You explain them how rich the father is.
Why not, one day their hair is white ...

The most important thing is that your children do any work
Learn how to strive for ...

Each other's hands
Divination
Bring ...

This is the greatest learning ..............

 If you like the story, tell it in your family and provide the highest education to your children.

 Read and listen diligently
💓💞💕💓💗💓💕💖

1. The day you see us old
Be patient and try to understand us

 2. When we forget something, do not get angry at us and remember your childhood.

3.When we get older, we can become our support and make our first step.

4.When we become sick, remembering that day, we spend our money on us when we used to pray our wishes to fulfill your wishes.

पहले Remembering before separating us from those days when you were out of our पर your eyes did not stop tears!


👏👏👏👏👏👏👏🙌 Please respect your parents

Do not be Limited to YourSelf. Socialize

A rat lived in a butcher's house with a bill.

One day, the rat saw that the butcher and his wife were extracting something from a bag. The rat thought that maybe there is some food item.

Seeing anxiously, he found that he was a mouse hunter.

When he thought of danger, he went back into the backyard and told the pigeon that the mouse has come in the house.

Pigeon jokingly said what me? Who is I stuck in that?

The frustrated Rat went to tell this thing to the cock

The chicken said screaming ... Go brother ... This is not my problem.

The desperate rat went into the enclosure and told the goat this thing ... and the goat laughed and started laughing.

That night, there was a tinge of nihil in the rat, in which a poisonous snake was trapped.

Understanding his tail in the dark as the rat, the butcher's wife removed him and the snake dumped him.

When the person got sick, he called the Hakim. Hakim asked him to give a pigeon's soup.

The pigeon was now boiling in the patial.

Upon hearing the news, many relatives of that butcher came to meet, for the food management, the same chick was cut the next day.

After a few days, the butcher's wife became right, and if the person held a banquet for some well wishers, then the goat was cut.

The rat had now gone away, too far ......... ..

Next time someone should tell you your problem and you feel that this is not my problem, then stop and think again.

If one part of society, a section, a citizen is in danger then the whole country is in danger.

* _ Exit your own realm. Do not be limited to yourself. Socialize .. "






एक चूहा एक कसाई के घर में बिल बना कर रहता था।

एक दिन चूहे ने देखा कि उस कसाई और उसकी पत्नी एक थैले से कुछ निकाल रहे हैं। चूहे ने सोचा कि शायद कुछ खाने का सामान है।

उत्सुकतावश देखने पर उसने पाया कि वो एक चूहेदानी थी।

ख़तरा भाँपने पर उस ने पिछवाड़े में जा कर कबूतर को यह बात बताई कि घर में चूहेदानी आ गयी है।

कबूतर ने मज़ाक उड़ाते हुए कहा कि मुझे क्या? मुझे कौनसा उस में फँसना है?

निराश चूहा ये बात मुर्गे को बताने गया।

मुर्गे ने खिल्ली उड़ाते हुए कहा… जा भाई.. ये मेरी समस्या नहीं है।

हताश चूहे ने बाड़े में जा कर बकरे को ये बात बताई… और बकरा हँसते हँसते लोटपोट होने लगा।

उसी रात चूहेदानी में खटाक की आवाज़ हुई,  जिस में एक ज़हरीला साँप फँस गया था।

अँधेरे में उसकी पूँछ को चूहा समझ कर उस कसाई की पत्नी ने उसे निकाला और साँप ने उसे डस लिया।

तबीयत बिगड़ने पर उस व्यक्ति ने हकीम को बुलवाया। हकीम ने उसे कबूतर का सूप पिलाने की सलाह दी।

कबूतर अब पतीले में उबल रहा था।

खबर सुनकर उस कसाई के कई रिश्तेदार मिलने आ पहुँचे जिनके भोजन प्रबंध हेतु अगले दिन उसी मुर्गे को काटा गया।

कुछ दिनों बाद उस कसाई की पत्नी सही हो गयी, तो खुशी में उस व्यक्ति ने कुछ अपने शुभचिंतकों के लिए एक दावत रखी तो बकरे को काटा गया।

चूहा अब दूर जा चुका था, बहुत दूर ……….।

अगली बार कोई आपको अपनी समस्या बतायेे और आप को लगे कि ये मेरी समस्या नहीं है, तो रुकिए और दुबारा सोचिये।

समाज का एक अंग, एक तबका, एक नागरिक खतरे में है तो पूरा देश खतरे में है।


*_अपने-अपने दायरे से बाहर निकलिये। स्वयं तक सीमित मत रहिये। सामाजिक बनिये.."

Recent 3 incidents which have shaken us & made us rethink where we are moving. 3 घटनाओं ने हमें हिल दिया है और हमें फिर से सोचें कि हम कहां चल रहे हैं

हाल ही में 3 घटनाओं ने हमें हिल दिया है और हमें फिर से सोचें कि हम कहां चल रहे हैं

1. मैन, जो 12000 करोड़ के साम्राज्य के मालिक थे, रेमंड अब मुंह के आधार पर किराए के कमरे में रह रहे हैं क्योंकि उसके बेटे ने उसे बाहर निकल कर दिखाया है।

2. अरबपति महिला मुंबई में अपने पॉश फ्लैट में निधन हो गई, उसका शरीर एक वर्ष में स्केलेटन बन गया और उनके करोड़पति बेटे को पिछले 1 साल में उनके बारे में भी जानने की परवाह नहीं थी।

3. एक आईएएस स्तर का अधिकारी आत्महत्या क्योंकि वह अपने परिवार के मुद्दों के साथ तनाव का सामना करने में असमर्थ था।

आज जो भी आपके जीवन में है, कृपया उसके साथ खुश रहें।

माइकल शुमाकर, फॉर्मूला 1 के सबसे बड़े चालकों में से एक, 2013 में एक स्की दुर्घटना के बाद अपने जीवन के लिए भूल गया और लड़ रहा है, जब वह गंभीर सिर की चोटों में लगीं! वह आज मात्र केवल 40 एलबीएस का वजन करता है और अपने जीवन के लिए रोजाना लड़ रहा है।

सोचने के लिए ... उन्होंने 91 जीपी जीते और 7 (सात) बार विश्व चैंपियन रहे। गति उसकी आत्मा में थी, लेकिन एक स्की स्थल में छूट के दिन, भाग्य ने हस्तक्षेप किया और उसका जीवन हमेशा के लिए बदल गया!

आज तक उनका मेडिकल बिल लगभग 14 मिलियन यूरो है

पत्नी को अपनी संपत्ति बेचने के लिए चिकित्सा व्यय का भुगतान करना पड़ा।

उनकी त्रासदी हम सभी के लिए जीवन में एक सबक हो सकती है पृथ्वी पर इस छोटे प्रवास में कुछ भी स्थायी नहीं है। जब जाति और धर्म के बारे में झगड़े करते हैं, तो हम सभी एक अंतर के बिना खोपड़ी और कंकाल के रूप में समाप्त होते हैं!

आपको जीवित रहने के लिए धन की ज़रूरत है लेकिन आपको इसके द्वारा उपभोग की आवश्यकता नहीं है।

अपने आप से नाराज़ मत बनो कि आप कल का आनंद लेंगे क्योंकि कल कभी नहीं आएगा।

भगवान, परिवार और दोस्तों के साथ अच्छे समय के लिए बहाने मत देना अंत में, केवल वे बात करते हैं


आज हमारे पास आज के सभी समय हैं चलो अच्छा करते हैं और संतुष्ट जीवन जीने सीखते हैं!



Recent 3 incidents which have shaken us & made us rethink where we are moving.

1. Man, who was owner of 12000 crores Empire, Raymond is now living in rented room on hand to mouth basis because of his Son has showed him Exit door.

2. Billionaire Woman died in her posh Flat in Mumbai , her body became skelton in one year and Her millionaire Son was not even bothered to know about her in last 1 year.

3. An IAS level officer suicide because he was unable to cope up stress with his family issues.

Whatever you have in your life TODAY, please be happy with that.

Michael Schumacher, one of the greatest drivers of Formula 1, is forgotten and fighting for his life after a ski accident in 2013 when he sustained severe head injuries! He weighs a mere 40lbs today and is fighting for his life daily.

To think... he won 91 GP and was 7 (seven) times world champion. The speed was in his soul but on a day of relaxation in a ski resort, fate intervened and his life changed forever!

To-date, his medical bill is around 14million Euros

wife had to sell his properties to pay the medical expenses.

His tragedy could be a lesson in life for all of us. There is nothing permanent in this short sojourn on earth. Why bicker about race and religion when we all end up as skulls and skeletons without a difference!

You need money to survive but you need not be consumed by it.

Do not be unkind to yourself by saying you will enjoy tomorrow as tomorrow may never come.

Do not give excuses to have a good time with God , family and friends. For in the end, only they matter.

All we have today is today's time. Let's do good & learn to live a contented life!
















A Big Crisis in the United States of America अमेरिका में भारी संकट,

अमेरिका में भारी संकट,


नागरिक कर रहे पलायन सब के सब मध्यप्रदेश के लिए हुए रवाना। कल अमेरिका के राष्ट्रपति ने आपात बैठक ली एवं अमेरिका की खराब सड़कों पर चिंता जताई शीघ्र ही यूएस का एक प्रतिनिधिमंडल मध्य प्रदेश के दौरे पर आएगा एवं यहां की सड़कों पर रिसर्च करेगा
.
MP की मलाई वाली सड़कों का समाचार सुनके अमेरिका की जनता ने किया तय...
कामचोर ट्रम्प की होगी छुट्टी....

अपने *"शिवराज मामा"* ही होंगे अमेरिका के अगले राष्ट्रपति उम्मीदवार !!! 

मोदी जी ने फोन करके दी शुभकामनाएं।
"मामा" की फटकार के बाद
*"ट्रम्प"* हुआ पानी पानी।
गिड़गिड़ाने व हाथ जोड़ने
के बाद वाशिंगटन के गड्ढे
भरने के लिए शाजापुर का
ठेकेदार धीरू भदौरिया
अमेरिका हुआ रवाना।

http://www.anxietyattak.com/2017/10/a-big-crisis-in-united-states-of-america.html

😃http://www.anxietyattak.com/2017/10/a-big-crisis-in-united-states-of-america.html













A Big  Crisis in the US, the citizens fleeing all of them left for Madhya Pradesh. Yesterday the US President took an emergency meeting and expressed concern over the bad roads of America, soon a US delegation will visit Madhya Pradesh and research on the roads here.
.
The public of the United States has heard news of MP's creamy roads ...

Kamchor Trump will leave ...

Your * "Shivraj Mama" will be 

* America's next presidential candidate !!! Modi ji greeted and greeted me.

After the "Mama" reprimand

* "Trump" * Water to be water.

Appreciate and add a hand

Washington pits after
Shajapur for filling
Contractor Dhiru Bhadauria
 has left for America  by Air India 
😃






Modi is Good

Employment is Bad
* But Modi is good *

Black money was not caught
* But Modi is good *

Dishonesty is not stopped
* But Modi is good *

Notebooks made such work of work
* But Modi is good *

Modi government minister is screwy
* But Modi is good *

The economic condition of the country has worsened in three years.
* But Modi is good *

Petrol diesel price increases
* But Modi is good *

Farmers are forced to commit suicide in every state
* But Modi is good *

There is no improvement in health services
* But Modi is good *

This government fails in the field of education
* But Modi is good *

Inflation is increasing day by day
* But Modi is good *

It is difficult for a poor man to drive home
* But Modi is good *

There has not been an investment of so many foreign visits
* But Modi is good *

All services and items from GST have been expensive
* But Modi is good *

Terrorist incidents did not come down
* But Modi is good *

Four customers are not seen in the market
* But Modi is good *

China is still showing eyes after Pakistan
* But Modi is good *

Government corruption was not reduced online
* But Modi is good *

The media is strangled
* But Modi is good *

Things will get worse in the coming times
* But Modi is good *










रोजगार के लाले पड़े है 
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं* 


काला धन नही पकड़ाया
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं* 

भष्ट्राचार नही रुका है
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं* 

नोटबन्दी ने काम धंधों की ऐसी तैसी कर दी
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं* 

मोदी सरकार के मंत्री निकम्मे है
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं* 

देश की आर्थिक हालात तीन सालों में बिगड़ गए है
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं* 

पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं* 

हर प्रदेश में किसान आत्महत्या को मजबूर हैं
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं* 

स्वास्थ्य सेवाओं में कोई सुधार नही है
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं* 

शिक्षा के क्षेत्र में ये सरकार फेल है
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं* 

महंगाई दिन ब दिन बढ़ रही है
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं* 

गरीब आदमी को घर चलाना मुश्किल हो गया है
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं* 

इतनी सारी विदेश यात्राओं से एक धेले का निवेश नही आया है
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं* 

जीएसटी से सभी सेवाए ओर वस्तुए महंगी हुई हैं
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं* 

आतंकवादी घटनाओं में कमी नही आई
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं* 

बाजार में चार ग्राहक नजर नही आ रहे
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं* 

पाकिस्तान के बाद अब चीन भी आंखे दिखा रहा है
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं* 

ऑनलाइन से सरकारी भ्रष्टाचार कम नही हुआ
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं* 

मीडिया का तो गला घोंट दिया है 
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं* 

आने वाले टाइम में हालात और खराब होंगे
*लेकिन मोदी जी अच्छे हैं*