Money Honey

ज्ञान वर्धक कहानी एक ब्राह्मण को विवाह के बहुत सालों बाद पुत्र हुआ लेकिन कुछ महीनों बाद बालक की असमय मृत्यु हो गई
ब्राह्मण शव लेकर श्मशान पहुँचा। वह मोहवश उसे दफना नहीं पा रहा था।
श्मशान में एक गिद्ध और एक सियार रहते थे। दोनों शव देखकर बड़े खुश हुए। दोनों ने प्रचलित व्यवस्था बना रखी थी - दिन में सियार माँस नहीं खाएगा और रात में गिद्ध।
सियार ने सोचा - यदि ब्राह्मण दिन में ही शव रखकर चला गया तो उस पर गिद्ध का अधिकार होगा। इसलिए क्यों न अंधेरा होने तक ब्राह्मण को बातों में फँसाकर रखा जाए।

वहीं गिद्ध ताक में था कि शव के साथ आए कुटुंब के लोग जल्द से जल्द जाएँ और वह उसे खा सके।

गिद्ध ब्राह्मण के पास गया और उससे वैराग्य की बातें शुरू की।

गिद्ध ने कहा - मनुष्यों, आपके दुख का कारण यही मोहमाया ही है। संसार में आने से पहले हर प्राणी का आयु तय हो जाती है। संयोग और वियोग प्रकृति के नियम हैं।
आप अपने पुत्र को वापस नहीं ला सकते। इसलिए शोक त्यागकर प्रस्थान करें। संध्या होने वाली है। संध्याकाल में श्मशान प्राणियों के लिए भयदायक होता है,

गिद्ध की बातें ब्राह्मण के साथ आए रिश्तेदारों आ गये,वे ब्राह्मण से बोले बालक के जीवित होने की आशा नहीं है। इसलिए यहाँ रुकने का क्या लाभ?

सियार सब सुन रहा था। उसे गिद्ध की चाल सफल होती दिखी तो भागकर ब्राह्मण के पास आया।

सियार कहने लगा - बड़े निर्दयी हो। जिससे प्रेम करते थे, उसके मृत-देह के साथ थोड़ा वक्त नहीं बिता सकते!! कम से कम संध्या तक तो रुको,

सियार की बातों से परिजनों को कुछ तसल्ली हुई और उन्होंने तुरंत वापस लौटने का विचार छोड़ा।

अब गिद्ध को परेशानी होने लगी। उसने कहना शुरू किया - तुम ज्ञानी होने के बावजूद एक कपटी सियार की बातों में आ गए। एक दिन हर प्राणी की यही दशा होनी है। शोक त्यागकर अपने-अपने घर को जाओ। जन्म है तो मरण भी सत्य  है,क्रिया करो और घर जाओ,

लोग चलने को हुए तो सियार फिर शुरू हो गया - यह बालक जीवित होता तो क्या तुम्हारा वंश न बढ़ाता? कुल का सूर्य अस्त हुआ है कम से कम सूर्यास्त तक तो रुको!

अब गिद्ध को चिंता हुई। गिद्ध ने कहा - मेरी आयु सौ वर्ष की है। मैंने आज तक किसी को जीवित होते नहीं देखा। तुम्हें शीघ्र जाकर इसके मोक्ष का क्रिया आरंभ करना चाहिए।

सियार ने कहना शुरू किया - जब तक सूर्य आकाश में विराजमान हैं, दैवीय चमत्कार हो सकते हैं। रात्रि में आसुरी शक्तियाँ प्रबल होती हैं। मेरा सुझाव है थोड़ी प्रतीक्षा कर लेनी चाहिए।

सियार और गिद्ध की चालाकी में फँसा ब्राह्मण परिवार तय नहीं कर पा रहा था कि क्या करना चाहिए। अंततः पिता ने बेटे का सिर में गोद में रखा और ज़ोर-ज़ोर से विलाप करने लगा। उसके विलाप से श्मशान काँपने लगा।

तभी संध्या-भ्रमण पर निकले महादेव-पार्वती वहाँ पहुँचे। पार्वती जी ने बिलखते परिजनों को देखा तो दुखी हो गईं। उन्होंने महादेव से बालक को जीवित करने का अनुरोध किया।

महादेव प्रकट हुए और उन्होंने बालक को सौ वर्ष की आयु दे दी। गिद्ध और सियार दोनों ठगे रह गए।
.
गिद्ध और सियार के लिए आकाशवाणी हुई - तुमने प्राणियों को उपदेश तो दिया उसमें सांत्वना की बजाय तुम्हारा स्वार्थ निहीत था। इसलिए तुम्हें इस निकृष्ट योनि से शीघ्र मुक्ति नहीं मिलेगी।

दूसरों के कष्ट दुख पर सच्चे मन से शोक करना चाहिए। शोक का आडंबर करके प्रकट की गई संवेदना से गिद्ध और सियार की गति प्राप्त होती।
रही भोजन प्राप्ति की बात जो पैदा हुआ है,उसको भोजन जरूर मिलता है, सुनो,
एक महात्मा एक जगह बैठा था.
पास से एक बैल गाड़ी गुजरी जिससे एक गेहूं की बोरी नीचे गिर गई और फट गई और बाहर गेहूं के दाने गिर गये.
महात्मा बैठकर देख ही रहा, एक कौआ आया अपने पेट के अनुसार कुछ दाने खाये और उड़ गया.
कुछ समय बाद एक गाय आई उसने भी भर पेट खाया और चली गई.
बाद में एक आदमी आया उसने वो बोरी ही पीठ पर उठा ली और अपने घर लेकर चला गया.

सोचने वाली बात है उन पशु पक्षी को ये समझ में आ गया कि जिस मालिक ने उन्हें यहां भेजा है वो हर रोज उन्हें भर पेट देता है पर मनुष्य को यह छोटी सी बात क्यों नहीं समझ में आ रही.

हम दिन रात सिर्फ माया ही कमाने के पीछे लगे पडे़  हैं पर हमारी भूख है की कभी खत्म ही नहीं होती.
हमें क्यों उस मालिक पर विश्वास नहीं है,





Alfa Bloggers Group









#Dosti 
#Means 
#Friendship 
#दोस्ती 
#submit
#resume
#now_cv
#job
#internship



#Dosti 
#Means 
#Friendship 
#दोस्ती 
#submit
#resume
#now_cv
#job
#internship


Age

पुरातत्व विभाग ने बताया है कि ....


करुणानिधि और MDH मसाले वाला बूढ़ा , भगवान से केवल दो या तीन साल ही छोटे हैं




और




ये ही दोनों वो मानव हैं ,जिन्होंने डायनासोर को खुद अपनी आंखों से देखा है


✌    ✌    ✌

    😂    😂    😂


पत्नी ने पति से पूछा

पत्नी :   अच्छा यह बताओ
             कि तुम मूर्ख हो या मैं ???

 पति :  (शान्त मन से) बियर का घूंट भरते हुए..
            प्रिये यह बात तो सब लोग
            जानते हैं कि तुम अत्यन्त तीव्र
            बुद्धि की स्वामिनी हो
            इसलिए यह कभी हो ही नहीं
            सकता कि तुम किसी मूर्ख
            व्यक्ति से शादी करो

भाई का नाम राष्ट्रपति पुरस्कार
के लिए भेजा गया है.😀😀😀




Alfa Bloggers Group









#Dosti 
#Means 
#Friendship 
#दोस्ती 
#submit
#resume
#now_cv
#job
#internship

Dosti Important Hai

कभी बचपन में साथ खिलोनो से खेला करते थे ,
कभी एक ही खिलोने के लिए लड़ लिया करते थे ,
वो लड़ाई भी दोस्ती थी |
वो हाथा -पायी भी दोस्ती थी |

कभी दोस्त के रोने पर हस दिया करते थे ,
कभी उसकी चीज़ें लेकर भाग लिया करते थे ,
वो नादानी  भी दोस्ती थी  ,
वो शैतानी भी दोस्ती थी |

कभी स्कूल में दोस्त का टिफिन खाना ,
कभी उसके नंबर ज़्यादा आने पर दुखी हो जाना ,
वो गलतियां भी दोस्ती थी ,
वो नाराजगियाँ भी दोस्ती थी |

कभी दोस्त के जन्मदिन पर सज -धज के  जाना ,
दोस्त की फ़िक्र नहीं , वो था मस्ती करने का बहाना ,
वो बेफ्क्रिी भी दोस्ती थी ,
हा , वो बहुत गहरी दोस्ती थी |

लेकिन आज वक़्त ने अपना रुख मोड़ लिया ,
ज़माना क्या बदला ,लोगों ने रिश्ता ही तोड़ लिया|
फिर भी लोग दोस्ती मिसाल देते है ,
क्यूंकि इस बेहेतरीन रिश्ते ने ,
ज़माने को पीछे छोड़ दिया ,
हाँ दोस्ती ने बिखरे हुए दिलों को जोड़ दिया |

कल जो अंदाज़ था तब भी दोस्ती थी ,
आज जो मिज़ाज है तब भी दोस्ती है |



Alfa Bloggers Group









#Dosti 
#Means 
#Friendship 
#दोस्ती 
#submit
#resume
#now_cv
#job

Morning Walk

मॉर्निग वॉक के प्रकार:

1- डॉ.के कहने से पहले जो चलतें है उसे " मॉर्निग वॉक " कहते हैं।
2- डॉ.के कहने के बाद जो चलतें है उसे " वॉरर्निंग वॉक " कहते हैं
3- जो अपनी पत्नी के साथ चलने जाते हैं उसे डार्लिग वॉक " कहते हैं
4- जो दुसरो की सेहत से जलन महसूस कर चलने जाते हैं उसे" बर्निंग वॉक "कहते हैं
5- जो अपनी पत्नी के साथ चलने के बावजूद दुसरी महीलाओं को मुड़ मुड़ कर देखते-देखते चलतें है उसे " टर्निंग वॉक " कहते हैं।

कल सुबह की" वॉक" के लिए शूभेच्छा ...


https://youtu.be/VTP_RaJ4lx0

#Cute Funny Kids Friendly Videos

#Cutest Baby in the world contest

#Funny kids video clips

#Cute childrens photos free download

#Cunny baby videos for kids

#Funny videos for kids to watch online

Cute Funny Kids Friendly Videos

Funny videos for kids download

Funny kids dance videos






Search Engine Submission
Social Bookmarking
Business Listing 
Profile Creation
Article Submission
Article Social Bookmarking
Blog Submission
Blog Post Social Bookmarking
Classified Ads Posting
Blog URLs Submission
Article URLs Submission
Question/Answer
Social Sharing
Image Sharing

For following Sites.