9 Big Secrets of Bajrangnali or Hanuman Ji


हनुमानजी के 9 रहस्य ......



हनुमानजी के  रहस्य ......

हिन्दुओं के प्रमुख देवता हनुमानजी के बारे में कई रहस्य जो अभी तक छिपे हुए हैं। शास्त्रों अनुसार हनुमानजी इस धरती पर एक कल्प तक सशरीर रहेंगे। 

1. हनुमानजी का जन्म स्थान :

कर्नाटक के कोपल जिले में स्थित हम्पी के निकट बसे हुए ग्राम अनेगुंदी को रामायणकालीन किष्किंधा मानते हैं। तुंगभद्रा नदी को पार करने पर अनेगुंदी जाते समय मार्ग में पंपा सरोवर आता है। यहां स्थित एक पर्वत में शबरी गुफा है जिसके निकट शबरी के गुरु मतंग ऋषि के नाम पर प्रसिद्ध 'मतंगवन' था।

हम्पी में ऋष्यमूक के राम मंदिर के पास स्थित पहाड़ी आज भी मतंग पर्वत के नाम से जानी जाती है। कहते हैं कि मतंग ऋषि के आश्रम में ही हनुमानजी का जन्म हआ था। श्रीराम के जन्म के पूर्व हनुमानजी का जन्म हुआ था। प्रभु श्रीराम का जन्म 5114 ईसा पूर्व अयोध्या में हुआ था। हनुमान का जन्म चैत्र मास की शुक्ल पूर्णिमा के दिन हुआ था।

2.कल्प के अंत तक सशरीर रहेंगे हनुमानजी :

इंद्र से उन्हें इच्छा मृत्यु का वरदान मिला। श्रीराम के वरदान अनुसार कल्प का अंत होने पर उन्हें उनके सायुज्य की प्राप्ति होगी। सीता माता के वरदान अनुसार वे चिरजीवी रहेंगे। इसी वरदान के चलते द्वापर युग में हनुमानजी भीम और अर्जुन की परीक्षा लेते हैं। कलियुग में वे तुलसीदासजी को दर्शन देते हैं।

ये वचन हनुमानजी ने ही तुलसीदासजी से कहे थे-
'चित्रकूट के घाट पै, भई संतन के भीर।
तुलसीदास चंदन घिसै, तिलक देत रघुबीर।।'
श्रीमद् भागवत अनुसार हनुमानजी
कलियुग में गंधमादन पर्वत पर निवास करते हैं।

3.कपि नामक वानर :

हनुमानजी का जन्म कपि नामक वानर जाति में हुआ था। रामायणादि ग्रंथों में हनुमानजी और उनके सजातीय बांधव सुग्रीव अंगदादि के नाम के साथ 'वानर, कपि, शाखामृग, प्लवंगम' आदि विशेषण प्रयुक्त किए गए। उनकी पुच्छ, लांगूल, बाल्धी और लाम से लंकादहन इसका प्रमाण है कि वे वानर थे।
रामायण में वाल्मीकिजी ने जहां उन्हें विशिष्ट पंडित, राजनीति में धुरंधर और वीर-शिरोमणि प्रकट किया है, वहीं उनको लोमश ओर पुच्छधारी भी शतश: प्रमाणों में व्यक्त किया है। अत: सिद्ध होता है कि वे जाति से वानर थे।

4. हनुमान परिवार :

हनुमानजी की माता का अंजनी पूर्वजन्म में पुंजिकस्थला नामक अप्सरा थीं। उनके पिता का नाम कपिराज केसरी था। ब्रह्मांडपुराण अनुसार हनुमानजी सबसे बड़े भाई हैं। उनके बाद मतिमान, श्रुतिमान, केतुमान, गतिमान, धृतिमान थे।

कहते हैं कि जब वर्षों तक केसरी से अंजना को कोई पुत्र नहीं हुआ तो पवनदेव के आशिर्वाद से उन्हें पुत्र प्राप्त हुआ। इसीलिए हनुमानजी को पवनपुत्र भी कहते हैं। कुंति पुत्र भीम भी पवनपुत्र हैं। हनुमानजी रुद्रावतार हैं। 

पराशर संहिता अनुसार सूर्यदेव की शिक्षा देने की शर्त अनुसार हनुमानजी को सुवर्चला नामक स्त्री से विवाह करना पड़ा था।

5. इन बाधाओं से बचाते हैं हनुमानजी :

रोग और शोक, भूत-पिशाच, शनि, राहु-केतु और अन्य ग्रह बाधा, कोर्ट-कचहरी-जेल बंधन, मारण-सम्मोहन-उच्चाटन, घटना-दुर्घटना से बचना, मंगल दोष, पितृदोष, कर्ज, संताप, बेरोजगारी, तनाव या चिंता, शत्रु बाधा, मायावी जाल आदि से हनुमानजी अपने भक्तों की रक्षा करते हैं।

6. हनुमानजी के पराक्रम :

हनुमान सर्वशक्तिमान, सर्वज्ञ और सर्वत्र हैं। बचपन में उन्होंने सूर्य को निकल लिया था। एक ही छलांक में वे समुद्र लांघ गए थे। उन्होंने समुद्र में राक्षसी माया का वध किया। लंका में घुसते ही उन्होंने लंकिनी और अन्य राक्षसों के वध कर दिया।

अशोक वाटिका को उजाड़कर अक्षय कुमार का वध कर दिया। जब उनकी पूछ में आग लगाई गई तो उन्हों लंका जला दी। उन्होंने सीता को अंगुठी दी, विभिषण को राम से मिलाया। हिमालय से एक पहाड़ उठाकर ले आए और लक्ष्मण के प्राणों की रक्षा की।

इस बीच उन्होंने कालनेमि राक्षस का वध कर दिया। पाताल लोक में जाकर राम-लक्ष्मण को छुड़ाया और अहिरावण का वध किया। उन्होंने सत्यभामा, गरूढ़, सुदर्शन, भीम और अर्जुन का घमंड चूर चूर कर दिया था। 
हनुमानजी के ऐसे सैंकड़ों पराक्रम हैं।

7.हनुमाजी पर लिखे गए ग्रंथ :

तुलसीदासजी ने हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, हनुमान बहुक, हनुमान साठिका, संकटमोचन हनुमानाष्टक, आदि अनेक स्तोत्र लिखे। तुलसीदासजी के पहले भी कई संतों और साधुओं ने हनुमानजी की श्रद्धा में स्तुति लिखी है।

इंद्रा‍दि देवताओं के बाद हनुमानजी पर विभीषण ने हनुमान वडवानल स्तोत्र की रचना की। समर्थ रामदास द्वारा मारुती स्तोत्र रचा गया। आनं‍द रामायण में हनुमान स्तुति एवं उनके द्वादश नाम मिलते हैं। इसके अलावा कालांतर में उन पर हजारों वंदना, प्रार्थना, स्त्रोत, स्तुति, मंत्र, भजन लिखे गए हैं। गुरु गोरखनाथ ने उन पर साबर मं‍त्रों की रचना की है।

8. माता जगदम्बा के सेवक हनुमानजी :

रामभक्त हनुमानजी माता जगदम्बा के सेवक भी हैं। हनुमानजी माता के आगे-आगे चलते हैं और भैरवजी पीछे-पीछे। माता के देशभर में जितने भी मंदिर है वहां उनके आसपास हनुमानजी और भैरव के मंदिर जरूर होते हैं। हनुमानजी की खड़ी मुद्रा में और भैरवजी की मुंड मुद्रा में प्रतिमा होती है। कुछ लोग उनकी यह कहानी माता वैष्णोदेवी से जोड़कर देखते हैं।

9. सर्वशक्तिमान हनुमानजी :

हनुमानजी के पास कई वरदानी शक्तियां थीं लेकिन फिर भी वे बगैर वरदानी शक्तियों के भी शक्तिशाली थे। ब्रह्मदेव ने हनुमानजी को तीन वरदान दिए थे, जिनमें उन पर ब्रह्मास्त्र बेअसर होना भी शामिल था, जो अशोकवाटिका में काम आया।

सभी देवताओं के पास अपनी अपनी शक्तियां हैं। जैसे विष्णु के पास लक्ष्मी, महेश के पास पार्वती और ब्रह्मा के पास सरस्वती। हनुमानजी के पास खुद की शक्ति है। इस ब्रह्मांड में ईश्वर के बाद यदि कोई एक शक्ति है तो वह है हनुमानजी। महावीर विक्रम बजरंगबली के समक्ष किसी भी प्रकार की मायावी शक्ति ठहर नहीं सकती।

10. इन्होंने देखा हनुमानजी को :

13वीं शताब्दी में माध्वाचार्य, 16वीं शताब्दी में तुलसीदास, 17वीं शताब्दी में रामदास, राघवेन्द्र स्वामी और 20वीं शताब्दी में स्वामी रामदास हनुमान को देखने का दावा करते हैं। हनुमानजी त्रेता में श्रीराम, द्वापर में श्रीकृष्ण और अर्जुन और कलिकाल में रामभक्तों की सहायता करते हैं।













9  Big Secrets of  Bajrangnali or Hanuman Ji  ......

Many mysteries about Hanumanji, the chief deity of Hindus, which are still hidden. According to the scriptures, Hanumanji will be a bodyguard for this purpose.

1. Place of birth of Hanumanji:

The village Anegundi, near the village of Hampi, in Kopal district of Karnataka, is considered to be Ramayana Kishenda. On crossing the Tungabhadra river, there is the Panda Sarovar on the way while going to AneGundi. There is a Shabari cave in a mountain situated here, near which the Guru of Shabari was famous as 'Matangvan' on the name of Matang Rishi.

Hill near Rishimuk's Ram Mandir in Hampi is still known as Matang Mountains. It is said that Hanumanji was born in the Ashram of Matunga Rishi. Hanuman was born before Shriram was born Lord Shriram was born in Ayodhya 5114 BC. Hanuman was born on the day of Shukla full moon of Chaitra month.

2. Hanumanji will remain a man by the end of the project:

Indra got the boon of death for him. According to the blessing of Shriram, the end of Kalpana will get his son-in-law. According to the boon of Sita Mata, they will remain mortal. Because of this same boon, Hanumanji takes the examination of Bhima and Arjuna in Dwapar era. In Kaliyug, they give a glimpse to Tulsidasji.

Hanumanji had said this to Tulsidasji-
'Chitrakoot Ghat Pai, Bhai Sanatan Ke Bair
Tulsidas Chandan Ghisai, Tilak Giving Raghubir .. '
According to Mr Bhagwat, Hanumanji
In Kaliyug, on the Gandhamdan mountain they reside.

3.Appe named:

Hanuman was born into ape tribe called Kapi. In the Ramayana texts, the adjective used in the name of 'Hanumanji' and his native brother Sugriva Angadadi, 'Apar, Kapi, Bramrig, Plavangam' etc were used. It is evident from his caudal, langool, baldy and lama that he was ape.
In the Ramayana, where Valmikiji has manifested him as a special pundit, Dhurandhar and Veer-Shiromani in politics, he has also expressed his face and foreskin in the hundreds of proofs. Hence it proves that he was ape from the caste.

4. Hanuman family:

Hanumanji's mother had a nymph named Punjikasthla in Anjani progeny. His father's name was Kapiraj Kesari. According to cosmology, Hanuman is the eldest brother. After them, the sound, the Shruthiman, the Ketu, the moving, the Dhritimman were.

It is said that when Anjana had no son from Kesari for years, she received the son from the blessings of Pavanadeva. That is why Hanumanaji is also called Pawanpura. Kunti's son Bhima is also a PawanPutra. Hanumanji is Radarvataar.

According to the Parashar code, Hanumanji had to marry a woman named Suwarchala, according to the condition of giving birth to the sun god.

5. Save Hanumanji from these obstacles:

Disease and bereavement, ghost-vampire, saturn, rahu-ketu and other obstacles, court-shield-prison bondage, killing-hypnotism-elimination, avoiding accident-related accidents, mangal defects, patriotism, debt, rage, unemployment, stress or Hanumanji protects his devotees from anxiety, enemy hindrance, illusional traps etc.

6. The Power of Hanumanji:

Hanuman is omnipresent, omniscient and universal. In childhood, he left the sun. In the same trick, they went to the sea crossing They killed the demonic Maya in the sea. As he entered Lanka, he killed Lankini and other demons.

Ashok Bhatika was killed and Akshay Kumar was killed. When their inquiries were set on fire, they burnt lanka. He gave the ring to Sita, the separation was mixed with Ram. Taking a mountain from the Himalayas and protecting Lakshman's life.

Meanwhile, he killed the Carnelie monster. He went to Patala Lok and rescued Ram-Lakshman and killed Ahiravana. He shattered Satyabhama, Garud, Sudarshan, Bhima and Arjuna.
Hanumanji has such hundreds of feats

7. Texts written on Hanumaji:

Tulsidasji wrote many poems like Hanuman Chalisa, Bajrang Baan, Hanuman Bhauk, Hanuman Rasika, Sanktomokhan Hanumanathak, etc. Even before Tulsidasji, many saints and sadhus have praised Hanumanji in praise.

After Indradei Deities, Vibhishanan on Hanumanji composed the Hanuman Vedavnal Swatra. Maruti Stotra was created by Samarth Ramdas. Anand Ramayana receives Hanuman Prahti and his name Dwashash. Apart from this, thousands of Vandana, Prayer, Sources, Praises, Mantras, Bhajans have been written on them. Guru Gorakhnath has composed suber mantras on them.

8. Hanumanji, the servant of Mother Jagadamba:

Rambhakt Hanumanji Mata is also the servant of Jagadamba. Hanumanji walks ahead of Mata and Bhairavji is back and forth. The temple of Hanumanji and Bhairav are surely surrounded by the temple of Mother across the country. There is a statue in Hanuman's steep posture and Bhairavji's Munda Mudra. Some people see this story linking with Mata Vaishno Devi.

9. Almighty Hanumanji:

Hanumanji had many varied powers, but he was also powerful even of the Varadani Powers. Brahma had given three boons to Hanumanji, in which he was also involved in neutralizing Brahmastra, who came to work in Ashokvatika.

All the gods have their own powers. Like Lakshmi near Vishnu, Parvati near Mahesh and Saraswati near Brahma Hanuman has his own power. If there is any power after God in this universe then it is Hanumanji. Mahavir Vikram Bajrangbali can not wait any kind of quenching power.

10. He saw Hanumanji:


Madhavacharya in the 13th century, Tulsidas in the 16th century, Ramdas, Raghavendra Swami and 20th in the 17th century.

Work from home faq

2) Why are your Original Pictures are required for this profile ?

For indentification purpose. Also, when and as you join the internship, you become the face of your blog.

4) What after completing this Internship ?

After the internship, I will utilize the experience I gained from it in my next job profile.

5) Why do you think your bio is uploaded on www.AlfaBloggers.com ?

I think it is done so as to know the background of the person and check the person's suitability for the internship.


6) What type of working conditions you choose to work? 

Work from home

7) What made you think that you should be applying for www.AlfaBloggers.com


I needed to add to working experience and alfablogger felt like the right choice because it provides you with proper training before you start which helps you to understand your area of work better.

8)Will you be able to work under pressure? 

Yes, if required.

9)Are you not over qualified for this position? 

No. I am just in my first year and this is my 2nd social Media internship. 

10)Explain how would you contribute to www.AlfaBloggers.com

I would work really hard and do my job on time with diligence and accuracy.

11) What are your career options right now ?

I am in my first year of college right now and still trying to figure it out.

12)What was the toughest challenge you have faced? 
The toughest challenge was getting into one of the best universities of the country.

13) Was the 6 day training seemed beneficial ?
Yes. I got to know what all work I will have to deal with in future in this internship.


14) What are your strengths and weaknesses ? 

My strength is that I am good at maths and my weakness is that I can't do the same thing for a long time. 

15) How do you feel reporting to a younger person? 

It's fine if that person is lot more experienced or learned than me.

Reliance Jio! The special offer lets you earn Rs 50,000

Reliance Jio! The special offer lets you earn Rs 50,000

https://goo.gl/3wbfUB



 Know More  


रिलायंस जियो ने अन्य दूरसंचार कंपनियों को जमीन में ले जाया और दूसरों के बीच विलय भी किया। डॉ मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो भी अपने ग्राहकों को एक सुविधा प्रदान कर रही है जो उन्हें 10,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच मासिक आय अर्जित करने में मदद करेगी।





 अधिक जानिए



दूरसंचार बाजार पर राज करने के लिए रिलायंस जियो की रणनीति से हर कोई परिचित है। अपने प्रतिद्वंद्वियों से असीमित कॉल, मुफ्त डेटा ऑफ़र और अन्य पैकेजों के साथ चकाचौंध चोरी हो गया है जिसमें 4 जी स्मार्टफोन पर भारी रियायतें शामिल हैं। प्रतिद्वंद्वी - वोडाफोन, भारती एयरटेल और आइडिया सेलुलर निस्संदेह अनजान हैं। इन कंपनियों को अपनी कमाई में भारी नुकसान उठाना पड़ता है रिलायंस जियो के आगमन ने अन्य दूरसंचार कंपनियों को जमीन में चलाया है और दूसरों के बीच विलय भी किया। मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो भी अपने ग्राहकों को एक सुविधा प्रदान कर रही है जो उन्हें 20,000 रुपये से 50,000 रुपये के बीच मासिक वेतन दिलाने में मदद करेगी।

पहले हमें दूरसंचार बाजार में नेटवर्क की जगह की समझ है। कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें पता चला है कि ट्राई के पोर्टल 'माईस्पीड' पर प्रकाशित परिणामों के मुताबिक, जीओ की नेटवर्क की गति को विभिन्न स्रोतों से स्पीड टेस्ट के नतीजे से मान्य नहीं किया जा सकता- ट्राई के सिटी-स्तरीय स्वतंत्र टेस्ट ड्राइव्स (आईडीटी) और ओपनसिग्नल ।



रिलायंस जियो की वेबसाइट का उल्लेख है, "चूंकि उपयोगकर्ता नेटवर्क की समस्या और डेटा की गति से जूझ रहे हैं, इसलिए कंपनी 'रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड' ने पूरे देश में 6000+ नॉर्थ इंफ्राटेल स्थापित करने का फैसला किया है और जल्द ही विस्तृत आधिकारिक दिशानिर्देश जारी करेगा। अपनी छत, बाजार, क्षेत्र आदि में जेआईओ टॉवर स्थापित करें। "रिलायंस जियो के उपयोगकर्ताओं की संख्या 21.5 मिलियन से अधिक हो गई है और दिन-दर-दिन बढ़ रही है। कंपनी ने तब घोषणा की थी कि यह पूरे देश में 65,000 टावर स्थापित करेगा नेटवर्क की गुणवत्ता में सुधार के लिए इससे उपयोगकर्ता को अपने गांव / इमारतों / कृषि खेत में जिओ टावर की स्थापना के लिए आवेदन करने देता है। उपयोगकर्ता कार्यकारी को कॉल कर सकते हैं और उन्हें अपने गांव / स्थान / जिला / तहसील पता दे सकते हैं।





जेओओ 4 जी टावर का मासिक किराया सभी जगहों पर अलग-अलग होगा और न्यूनतम पट्टे की अवधि, प्रचलित स्थितियों आदि पर आधारित होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले व्यक्ति को न्यूनतम 15 वर्षों के लिए 20,000 रुपये से 30,000 रुपये की मासिक राशि प्राप्त होगी। यहां पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि यह किराया उपलब्ध स्थान पर निर्भर है, जो रिलायंस जियो के अनुसार 500 वर्ग फुट होना चाहिए। जबकि शहरी इलाकों में रहने वाले व्यक्तियों के लिए, किराया 35,000 से 50,000 रुपये के बीच होगा , 500 वर्ग फुट के उपलब्ध स्थान के लिए, न्यूनतम पट्टा अवधि के रूप में 15 वर्षों के साथ। मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद जैसे बड़े शहरों के लिए जल्द ही जेओओ 4 जी टॉवर स्थापना के आवेदन पत्र उपलब्ध होंगे।

दस्तावेजों की संभावित सूची जो आवेदन पत्र के साथ जमा की जानी है:

स्वामी का मान्य आईडी
भूमि पत्रों की ज़ेरॉक्स प्रति
हाल ही में भूमि सर्वेक्षण रिपोर्ट
सिविक बॉडी के एनओसी
स्वामी से रुचि पत्र का एक अभिव्यक्ति

इसलिए, यदि आपके पास अंतरिक्ष के पैच की उपलब्धता है, तो उपरोक्त सूचीबद्ध मानदंडों की योग्यता के बाद 50,000 रुपये तक कमाते हैं, और रिलायंस जियो के टॉवर इंस्टॉलेशन आंदोलन के लिए विकल्प चुनते हैं।














Best Career Counsellor in Bhopal MP Mili Chakraborty, 


Everyone is familiar with the strategy of Reliance Jio to rule over the telecom market. The limelight has been stolen from its rivals with unlimited calls, free data offers, and other packages including heavy concessions on its 4G smartphone. The rival – Vodafone, Bharti Airtel and Idea Cellular have been unquestionably unnerved. These companies have to suffer massive losses in their earnings. Advent of Reliance Jio has driven other telecom companies into the ground and also led to mergers between the others. Mukesh Ambani’s Reliance Jio is also offering a facility to its customers that will help them earn monthly between Rs 20,000 to Rs 50,000.
First let us have an understanding of the place of network in telecom market. Kotak Institutional Equities published a report which revealed that as per the results published on the portal ‘MySpeed’ of TRAI, Jio’s network speed could not be validated by speed test results from different sources – TRAI’s city-level independent test drives (IDT) and OpenSignal.

Reliance Jio’s website mentions that, “Since the users are struggling with network problem and data speed, the company ‘Reliance JIO Infocomm Limited’ has made a decision to install 6000+ North Infratel throughout the country and shall issue the detailed official guidelines shortly, to install JIO tower at your roof top, in your plot, market, field, etc.” The number of Reliance Jio users have gone over 21.5 million and are increasing day by day.The company then announced that it would install 65000 towers throughout the country in order to improve the quality of the Network. This lets the user to apply for installation of Jio Tower in their village/ buildings/ or agriculture farm. The users can call the executive and can give them their village/ location/ district/ tehsil address.



The monthly rent of JIO 4G tower will vary across places and will be based roughly on minimum lease period, prevailing conditions etc. The individuals residing in rural areas, will receive an amount of Rs 20,000 to Rs 30,000 monthly, for minimum 15 years. The point to be noted here is that, the rent is dependent upon the available space, which as per Reliance Jio should be 500 sq.feet.While for individuals residing in the urban areas, the rent received would be between Rs 35,000 to Rs 50,000, for an available space of 500 sq.feet, with 15 years as the minimum lease duration. Application forms for JIO 4G Tower installation will be soon available for major cities like Mumbai, Delhi, Bangalore, Chennai, Hyderabad etc.
Probable list of documents that are to be submitted along with Application Form:
  1. Valid ID of the Owner
  2. Xerox copy of Land Papers
  3. Recent Land Survey Report
  4. NOC of the Civic Body
  5. An Expression of Interest Letter from Owner
Hence, if you have an availability of a patch of space, after qualifying the above listed norms earn up to Rs 50,000, and opt for Reliance Jio’s tower installation movement.

Indian Farmer


किसान के घर जन्म लिया है तो एक बार ज़रूर पढ़े_


एक किसान की मन की बात :-

😞😞😞😞😞😞😞😞😞
कहते हैं..

इन्सान सपना देखता है
तो वो ज़रूर पूरा होता है.
मगर
किसान के सपने
कभी पूरे नहीं होते।

बड़े अरमान और कड़ी मेहनत से फसल तैयार करता है, और जब तैयार हुई फसल को बेचने मंडी जाता है।

बड़ा खुश होते हुए जाता है...

बच्चों से कहता है...
आज तुम्हारे लिये नये कपड़े लाऊंगा फल और मिठाई भी लाऊंगा।।

पत्नी से कहता है..
तुम्हारी साड़ी भी कितनी पुरानी हो गई है फटने भी लगी है आज एक साड़ी नई लेता आऊंगा।।
😞😞😞😞😞
पत्नी:–”अरे नही जी..!”
“ये तो अभी ठीक है..!”
“आप तो अपने लिये
जूते ही लेते आना कितने पुराने हो गये हैं और फट भी तो गये हैं..!”

जब
किसान मंडी पहुँचता है।

ये उसकी मजबूरी है..
वो अपने माल की कीमत खुद नहीं लगा पाता।

व्यापारी
उसके माल की कीमत
अपने हिसाब से तय करते हैं...

एक
साबुन की टिकिया पर भी उसकी कीमत लिखी होती है.।

एक
माचिस की डिब्बी पर भी उसकी कीमत लिखी होती है.।

लेकिन किसान
अपने माल की कीमत खु़द नहीं कर पाता .।

खैर..
माल बिक जाता है,
लेकिन कीमत
उसकी सोच अनुरूप नहीं मिल पाती.।

माल तौलाई के बाद
जब पेमेन्ट मिलता है..

वो सोचता है..
इसमें से दवाई वाले को देना है, खाद वाले को देना है, मज़दूर को देना है ,

अरे हाँ,
बिजली का बिल
भी तो जमा करना है.

सारा हिसाब
लगाने के बाद कुछ बचता ही नहीं.।।

वो मायूस हो
घर लौट आता है।।

बच्चे उसे बाहर ही इन्तज़ार करते हुए मिल जाते हैं...

“पिताजी..! पिताजी..!” कहते हुये उससे लिपट जाते हैं और पूछते हैं:-
“हमारे नये कपडे़ नहीं ला़ये..?”

पिता:–”वो क्या है बेटा..,
कि बाजार में अच्छे कपडे़ मिले ही नहीं,
दुकानदार कह रहा था,
इस बार दिवाली पर अच्छे कपडे़ आयेंगे तब ले लेंगे..!”

पत्नी समझ जाती है, फसल
कम भाव में बिकी है,
वो बच्चों को समझा कर बाहर भेज देती है.।

पति:–”अरे हाँ..!”
“तुम्हारी साड़ी भी नहीं ला पाया..!”

पत्नी:–”कोई बात नहीं जी, हम बाद में ले लेंगे लेकिन आप अपने जूते तो ले आते..!”

पति:– “अरे वो तो मैं भूल ही गया..!”

पत्नी भी पति के साथ सालों से है पति का मायूस चेहरा और बात करने के तरीके से ही उसकी परेशानी समझ जाती है
लेकिन फिर भी पति को दिलासा देती है .।

और अपनी नम आँखों को साड़ी के पल्लू से छिपाती रसोई की ओर चली जाती है.।

फिर अगले दिन..
सुबह पूरा परिवार एक नयी उम्मीद ,
एक नई आशा एक नये सपने के साथ नई फसल की तैयारी के लिये जुट जाता है.।
….

ये कहानी...
हर छोटे और मध्यम किसान की ज़िन्दगी में हर साल दोहराई जाती है।।
…..

हम ये नहीं कहते
कि हर बार फसल के
सही दाम नहीं मिलते,

लेकिन...
जब भी कभी दाम बढ़ें, मीडिया वाले कैमरा ले के मंडी पहुच जाते हैं और खबर को दिन में दस दस बार दिखाते हैं.।।

कैमरे के सामने शहरी महिलायें हाथ में बास्केट ले कर अपना मेकअप ठीक करती मुस्कराती हुई कहती हैं...
सब्जी के दाम बहुत बढ़ गये हैं हमारी रसोई का बजट ही बिगड़ गया.।।
………

कभी अपने बास्केट को कोने में रख कर किसी खेत में जा कर किसान की हालत तो देखिये.।

वो किस तरह
फसल को पानी देता है.।।

25 लीटर दवाई से भरी हुई टंकी पीठ पर लाद कर छिङ़काव करता है||

20 किलो खाद की
तगाड़ी उठा कर खेतों में घूम-घूम कर फसल को खाद देता है.||

अघोषित बिजली कटौती के चलते रात-रात भर बिजली चालू होने के इन्तज़ार में जागता है.||

चिलचिलाती धूप में
सिर का पसीना पैर तक बहाता है.|

ज़हरीले जन्तुओं 
का डर होते भी
खेतों में नंगे पैर घूमता है.||
……

जिस दिन
ये वास्तविकता
आप अपनी आँखों से
देख लेंगे, उस दिन आपके
किचन में रखी हुई सब्ज़ी, प्याज़, गेहूँ, चावल, दाल, फल, मसाले, दूध
सब सस्ते लगने लगेंगे.||

तभी तो आप भी एक मज़दूर और किसान का दर्द समझ सकेंगे।।

अगर आगे नहीं भेज सकते तो वापस मुझे भेज देना।
मैं भी किसान परिवार का बेटा हुँ 😌😌😌😌😌😌


"जय जवान जय किसान"









Once the farmer's house has been born, you must read once.

The point of the mind of a farmer: -
😞😞😞😞😞😞😞😞😞
it is said..

Man dreams
So that's definitely done.
but
Farmer's dreams
Sometimes they are not perfect.

Large arman and hard work produces the crop, and when the finished crop is marketed.

He is very happy ...

Tells children ...
Today I will bring you new clothes, fruits and desserts.

Tells the wife ..
Your sari too has become old, it has started to burst. I will get a sari new today.
😞😞😞😞😞
Wife: - "Oh no ..!"
"It's okay ..!"
"You are for yourself
How old are they going to take shoes and even bursts have gone!

when
Kisan Mandi reaches.

This is his compulsion.
He does not own the price of his own goods.

Businessman
The price of his goods
By your own accord ...

One
The price of the soap is also written on it.

One
The match price is also written on the match box.

But the farmer
Can not afford the price of your goods.

Well ..
The goods are sold,
But the price
He could not get it.

After goods towel
When the payment is received ..
...
He thinks ..
The medicine is given to the person, the man has to give it to the man, the worker has to give it,

Oh yes,
electricity bill
Also have to deposit.
...
Whole account
After putting it, nothing can save ...

He is upset
Returns home

The children find them waiting outside ...

"Father..! Daddy ..! "And clinging to him, he asks: -
"Do not take our new clothes ..?"

Father: - "What is that son ..,
Not only did we get good clothes in the market,
The shopkeeper was saying,
This time, good clothes will come on Diwali, will take it ..! "

Wife understands, crop
Sold in low prices,
They explain the children and send them out.

Husband: - "Oh yes ..!"
"Your sari did not even come ...!"

Wife: - "No problem, we will take it later but you bring your shoes ..!"

Husband: - "Hey, he forgot me ..!"

Wife has also been with husbands for years with her husband's sad face and the way she talks, she understands her problems
But still gives comfort to the husband ..

And goes to the kitchen hidden from the sari's pallu to its moist eyes.

Then next day ..
The whole family in the morning is a new hope,
A new hope combines to prepare for a new crop with a new dream.
....

This story ...
Every small and medium farmer is repeated every year in the life of the farmer.
... ..

We do not say this
That every time the crop
Do not get the right price,

but...
Whenever prices rise, media cameras arrive at the Mandi and show the news ten times in a day ...

The urban women in front of the camera say, smiling when they make their makeup by taking the basket in hand ...
The prices of vegetables have increased so much that our kitchen budget has deteriorated ...
.........

Ever put your basket in the corner and go to a farm and see the condition of the farmer.

How he
Gives water to the crop ...

Loads of 25 liters of medicine filled with tincture on the back.

20 kg of compost
Taking a tangra and roaming in fields, manages the crop.

Due to undeclared power cuts, awaiting waiting for electricity to be started overnight.

In the scorching sun
The head sweats flow to the feet.

Poisonous animals
Are afraid of
The bare feet revolve in fields.
......

which day
These reality
You with your eyes
You will see that day
Vegetables, onions, wheat, rice, lentils, fruits, spices, milk kept in the kitchen

All will start to look cheap.

Only then you will be able to understand the pain of a laborer and a farmer.

If you can not send it back then send me back.
I am the son of a farming family


"Jai  Jawan  Jai  Kisan"









किसान के घर जन्म लिया है तो एक बार ज़रूर पढ़े_


एक किसान की मन की बात :-

😞😞😞😞😞😞😞😞😞
कहते हैं..

इन्सान सपना देखता है
तो वो ज़रूर पूरा होता है.
मगर
किसान के सपने
कभी पूरे नहीं होते।

बड़े अरमान और कड़ी मेहनत से फसल तैयार करता है, और जब तैयार हुई फसल को बेचने मंडी जाता है।

बड़ा खुश होते हुए जाता है...

बच्चों से कहता है...
आज तुम्हारे लिये नये कपड़े लाऊंगा फल और मिठाई भी लाऊंगा।।

पत्नी से कहता है..
तुम्हारी साड़ी भी कितनी पुरानी हो गई है फटने भी लगी है आज एक साड़ी नई लेता आऊंगा।।
😞😞😞😞😞
पत्नी:–”अरे नही जी..!”
“ये तो अभी ठीक है..!”
“आप तो अपने लिये
जूते ही लेते आना कितने पुराने हो गये हैं और फट भी तो गये हैं..!”

जब
किसान मंडी पहुँचता है।

ये उसकी मजबूरी है..
वो अपने माल की कीमत खुद नहीं लगा पाता।

व्यापारी
उसके माल की कीमत
अपने हिसाब से तय करते हैं...

एक
साबुन की टिकिया पर भी उसकी कीमत लिखी होती है.।

एक
माचिस की डिब्बी पर भी उसकी कीमत लिखी होती है.।

लेकिन किसान
अपने माल की कीमत खु़द नहीं कर पाता .।

खैर..
माल बिक जाता है,
लेकिन कीमत
उसकी सोच अनुरूप नहीं मिल पाती.।

माल तौलाई के बाद
जब पेमेन्ट मिलता है..

वो सोचता है..
इसमें से दवाई वाले को देना है, खाद वाले को देना है, मज़दूर को देना है ,

अरे हाँ,
बिजली का बिल
भी तो जमा करना है.

सारा हिसाब
लगाने के बाद कुछ बचता ही नहीं.।।

वो मायूस हो
घर लौट आता है।।

बच्चे उसे बाहर ही इन्तज़ार करते हुए मिल जाते हैं...

“पिताजी..! पिताजी..!” कहते हुये उससे लिपट जाते हैं और पूछते हैं:-
“हमारे नये कपडे़ नहीं ला़ये..?”

पिता:–”वो क्या है बेटा..,
कि बाजार में अच्छे कपडे़ मिले ही नहीं,
दुकानदार कह रहा था,
इस बार दिवाली पर अच्छे कपडे़ आयेंगे तब ले लेंगे..!”

पत्नी समझ जाती है, फसल
कम भाव में बिकी है,
वो बच्चों को समझा कर बाहर भेज देती है.।

पति:–”अरे हाँ..!”
“तुम्हारी साड़ी भी नहीं ला पाया..!”

पत्नी:–”कोई बात नहीं जी, हम बाद में ले लेंगे लेकिन आप अपने जूते तो ले आते..!”

पति:– “अरे वो तो मैं भूल ही गया..!”

पत्नी भी पति के साथ सालों से है पति का मायूस चेहरा और बात करने के तरीके से ही उसकी परेशानी समझ जाती है
लेकिन फिर भी पति को दिलासा देती है .।

और अपनी नम आँखों को साड़ी के पल्लू से छिपाती रसोई की ओर चली जाती है.।

फिर अगले दिन..
सुबह पूरा परिवार एक नयी उम्मीद ,
एक नई आशा एक नये सपने के साथ नई फसल की तैयारी के लिये जुट जाता है.।
….

ये कहानी...
हर छोटे और मध्यम किसान की ज़िन्दगी में हर साल दोहराई जाती है।।
…..

हम ये नहीं कहते
कि हर बार फसल के
सही दाम नहीं मिलते,

लेकिन...
जब भी कभी दाम बढ़ें, मीडिया वाले कैमरा ले के मंडी पहुच जाते हैं और खबर को दिन में दस दस बार दिखाते हैं.।।

कैमरे के सामने शहरी महिलायें हाथ में बास्केट ले कर अपना मेकअप ठीक करती मुस्कराती हुई कहती हैं...
सब्जी के दाम बहुत बढ़ गये हैं हमारी रसोई का बजट ही बिगड़ गया.।।
………

कभी अपने बास्केट को कोने में रख कर किसी खेत में जा कर किसान की हालत तो देखिये.।

वो किस तरह
फसल को पानी देता है.।।

25 लीटर दवाई से भरी हुई टंकी पीठ पर लाद कर छिङ़काव करता है||

20 किलो खाद की
तगाड़ी उठा कर खेतों में घूम-घूम कर फसल को खाद देता है.||

अघोषित बिजली कटौती के चलते रात-रात भर बिजली चालू होने के इन्तज़ार में जागता है.||

चिलचिलाती धूप में
सिर का पसीना पैर तक बहाता है.|

ज़हरीले जन्तुओं 
का डर होते भी
खेतों में नंगे पैर घूमता है.||
……

जिस दिन
ये वास्तविकता
आप अपनी आँखों से
देख लेंगे, उस दिन आपके
किचन में रखी हुई सब्ज़ी, प्याज़, गेहूँ, चावल, दाल, फल, मसाले, दूध
सब सस्ते लगने लगेंगे.||

तभी तो आप भी एक मज़दूर और किसान का दर्द समझ सकेंगे।।

अगर आगे नहीं भेज सकते तो वापस मुझे भेज देना।
मैं भी किसान परिवार का बेटा हुँ 😌😌😌😌😌😌

"जय जवान जय किसान"


Nidhi Jain , female enterpreneurs very innovative Business idea ,
low cost , no frill and  win-win 
concept  female enterpreneurs. 

https://goo.gl/mVf3pA


https://goo.gl/mVf3pA

Invite Process
http://www.anxietyattak.com/2018/03/free-solar-panel.html

https://goo.gl/ssiszd

https://goo.gl/VVpTBD
See 
http://golgpppa.blogspot.com/2018/03/india.html

https://goo.gl/5pzpBh



http://www.anxietyattak.com/2018/03/indian-farmer.html

Aap

केजरीवाल ने बिजली के दाम क्या घटाए, AAP वाले लगे फुदकने, 

मोदी भक्तों ने उन्हें करारा जवाब देते हुए बताया कि

हमारे मोदीजी ने 4साल में
नौकरियां घटाई
व्यापार घटाया
शिक्षा बजट घटाया
स्वास्थ्य बजट घटाया
टैक्स कलेक्शन घटाया
बैंको की नकदी घटाई
रुपए का दाम घटाया
किसानों का जीवन घटाया
विदेशी मुद्रा भंडार घटाया
कृषि उत्पादन घटाया
निर्यात घटाया
लोगों की जमा पूंजी घटाई
कानून व्यवस्था घटाई
देश की अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग घटाई
पर
हम भक्त तो कभी इतने नहीं फुदके 
😂😂😂