Money should not be poured into the River

*नदी में  पैसे नहीं डालने चाहिए।
क्यों, आइये जानते हैं

* Money should not be poured into the River.
Why come let's know

In our country, how many trains know how many trains cross many rivers every day and their passengers have a tendency to throw coins in the rivers everyday!
If calculated according to the daily coins, this amount would have crossed at least four digits.
Think how much Indian currency is thrown like this everyday?
But current coins are made of 83% iron and 17% chromium. And,
Chromium is a heavy toxic metal.
Chromium is found in two states, one Cr (III) and the other Cr (IV). Of these, chromium (IV) is fatal to the living world. If its quantity exceeds 0.05% per liter, such water becomes poisonous for us. Which directly leads to incurable disease like cancer.


The practice of throwing coins was at the time of copper coins.
Once in ancient times, diseases were spread by contaminated water, the king made it mandatory for every person to throw copper coins in the sources of water and water around them. Because copper is the best metal to purify water "
Nowadays, throwing coins in the river is not a favor but water pollution and diseases are being promoted.

Therefore, request you to explain it specially to your friends, children and uneducated people, so that ignorant mistake is not made.
Thank you

Do share it for information!

Savvy Women

Contains Ads



हमारे देश में रोज न जाने कितनी रेलगाड़ियाँ, जाने कितनी नदियों को पार करती हैं और उनके यात्रियों द्वारा हर रोज नदियों में सिक्के फेंकने का चलन है!
अगर रोज के सिक्कों के हिसाब से गणना की जाए तो ये रकम कम से कम दहाई के चार अंको को तो पार करती होगी।
सोचो इस तरह हर रोज कितनी भारतीय मुद्रा ऐसे फेंक दी जाती है?
लेकिन वर्तमान सिक्के 83% लोहा और 17 % क्रोमियम के बने होते हैं। और,
क्रोमियम एक भारी जहरीली धातु है।
क्रोमियम दो अवस्था में पाया जाता है, एक Cr (III) और दूसरी Cr (IV)। इनमें क्रोमियम (IV) जीव जगत के लिए घातक होता है।अगर इसकी मात्रा 0.05% प्रति लीटर से ज्यादा हो जाए तो ऐसा पानी हमारे लिए जहरीला बन जाता है। जो सीधे कैंसर जैसी असाध्य बीमारी को जन्म देता है।


सिक्के फेंकने का चलन ताँबे के सिक्के के समय था।
प्राचीनकाल में एक बार दूषित पानी से बीमारियाँ फैली थीं तो, राजा ने हर व्यक्ति को अपने आसपास के जल के स्रोत और जलाशयों में ताँबे के सिक्के को फेकना अनिवार्य कर दिया था। क्योंकि ताँबा जल को शुद्ध करने वाली सबसे अच्छी धातु है"
आजकल सिक्के नदी में फेंकने से किसी तरह का उपकार नहीं बल्कि जल प्रदूषण और बीमारियों को बढ़ावा हो रहा है।

अतः आपसे निवेदन कि इसे आप अपने मित्रों, बच्चों तथा अशिक्षित व्यक्तियों को विशेष रूप से समझाएँ, ताकि अज्ञानतावश गलती न हो।
धन्यवाद।

जानकारी के लिए इसे शेयर जरूर करें !


Download our Apps  :






  • Pilot's Career Guide

    Pilot's Career Guide

             2017
    by Capt Shekhar Gupta and Niriha Khajanchi
      892  899
    You Save:   7
    prime
  • Cabin Crew Career Guide, Path to Success
    by Pragati Srivastava and Capt. Shekhar Gupta
  • Cabin Crew Career Guide

    Cabin Crew Career Guide

             2014
    by Pragati Srivastava Air Hostess and Capt Shekhar Gupta Pilot

  • GK

    💥सामान्य बुद्धि V/s भक्त बुद्धि💥
    ➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

    सामान्य बुध्दि कहती है कि बीबीसी दुनिया का और NDTV भारत का सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल है..
    वहीं भक्त बुध्दि कहती है कि इन दोनों चैनलों को पाकिस्तान चलाता है..
    सच्चे और अच्छे तो केवल ज़ी, रिपब्लिक और इंडिया टीवी हैं..

    सामान्य बुद्धि कहती है कि रघुराम राजन, अमर्त्य सेन, मनमोहन सिंह विश्व के सर्वश्रेष्ठ अर्थशास्त्री हैं..
    वहीं भक्त बुद्धि कहती है कि ये सब निकम्मे, नकारा और देशद्रोही लोग हैं...
    असली अर्थशास्त्री तो अरुण जेटली, पीयूष गोयल और अमित शाह हैं..

    सामान्य बुद्धि कहती है नारायण मूर्ति, जावेद अख्तर, रामचंद्र गुहा, सोनम वांगचुक जैसे मनीषियों की बातें सरकार को सुननी चाहिए..
    जबकि भक्त बुद्धि कहती है कि सरकार की आलोचना करने वाला हर शख्स अवार्ड वापसी या टुकड़े टुकड़े गैंग वाला पाकिस्तानी प्रेमी है...
    असली देशभक्त तो अक्षय कुमार और अनुपम खेर ही है..

    अनपड हो गये प्रधानमंत्री।
    मंदी मे उलझ गयी कन्ट्री।
    ३७० का पिला दिया जाम।
    जनता भुल गयी अपना काम।

    भक्त दे रहे है सलामी।
    मिडीया कर रही है गुलामी।
    कुछ भी हो सत्ता की चढनी है सीडी।
    विपक्ष के घर मे घुसेड दो ईडी।

    जब जनता जागने लगे गी शाम को।
    फिर कोई नई कहानी दिखाओ शाम को।

    जब डिफेंस कर्मी एक महीने की करे हड़ताल।
    तब सरकार चिंतम्बरम पर डाले जाल।

    मीडिया को नही दिखे डिफेंस के एक लाख हड़ताली
    बस एक अकेला चिंतम्बरम सब पर भारी।

    सबका साथ सबका विकास
    कोई नही बचा सबका हो गया सत्त्यनास

    अभी-अभी मुहल्ले में, एक "चोर" रंगे हाथ पकड़ा गया है.! और ससुरे की ढिठाई देखिए.. बोला~ "मैं चोरी कर ही नहीं सकता.! मैं क्यों करूँगा चोरी.?"

    ➖ललन चचाने पूछ लिया.. वो कैसे.?

    कहने लगा.. मेरे ना बाल हैं ना बच्चे.! बीबी को मैंने पहले ही छोड़ रखा है, फिर मैं चोरी किसके लिए करूंगा 😜

    फेंकने में भी अवलगीरी आनी चाहिए
    उल्लू बनती है दुनिया बनाने वाला चाहिए

    अंधभक्तों से 
    बहुत दिनों से एक बात पूछना था,
    अभी चौकीदार ही हो, या डाक्टर, इंजीनियर बन गए हो ?

    कुछ दिन पहले जिस जिसने मै भी चौकीदार हूँ  लिखा था 
    अब ऐसा लिखींगे 

    चौकीदार ने बना दिया बेरोजगार ।

    How was Our Country India Ruined

    Listen Faku Supporters ... 😡
    If future generations ask
    How was Our Country India  Ruined ..?
    So bend your eyes and tell them kindly…

    Proving a Donkey to be a Lion






    सुनो मोदल्लो...😡
    अगर भविष्य की पीढी पूछे कि
    देश बर्बाद कैसे कैसे हुआ ..?🤔
    तो नजरें झुका कर अदब से बता देना कि..😔
    👉एक  गधे को शेर साबित करते करते हुआ💥😂😜😆

    😡🔥😡😎



    एक कड़वा सच ये भी है 
    ▪▪▪▪
    भाजपा वालों को हिन्दू तभी तक अच्छे लगते है जब तक वो हिंदू बिना कोई सवाल किए उनकी हां में हां मिलाते रहें, "कमल" का बटन दबाते रहें और बीजेपी को सपोर्ट करते रहें।

    जैसे ही कोई हिन्दू देश में बढ़ रही मंहगाई, गिरती अर्थव्यवस्था और बढ़ रही बेरोज़गारी जैसी चीजों पर सवाल करता है तो... 

    उसी पल भाजपा के लिए वे हिन्दू गद्दार और देश विरोधी हो जाते हैं। 

    ये बात कभी भी आज़मा कर देख लेना।