Worksheet Day 15

Name : Archan Shweta 

Dept   : HR

11-12 = Make a Word file with following Profiles with Pics 

Click to Open 
5-6 =  Give 5 Star App Review for following App


See


After Every Hr's Task please email to ALL eMail Ids

info@aircrewsaviation.com
hr@aircrewsaviation.com

Please share all links on all Social Media After Work.  

Kindly NOTE that Interns who are NOT sharing Work on daily basis will NOT be Awarded Any Certificate of Internship. 


HR intern Aircrews

पॉश का अपना अपना अर्थ

*: पॉश का अपना अपना अर्थ

एक महिला ने अपनी किचन से सभी पुराने बर्तन निकाले। पुराने डिब्बे, प्लास्टिक के डिब्बे, पुराने डोंगे, कटोरियां, प्याले और थालियां आदि। सब कुछ काफी पुराना हो चुका था।
फिर सभी पुराने बर्तन उसने एक कोने में रख दिए और नए लाए हुए बर्तन करीने से रखकर सजा दिए।
बड़ा ही पॉश लग रहा था अब किचन। फिर वो सोचने लगी कि अब ये जूनापुराना सामान भंगारवाले‌ को दे दिया तो समझो हो गया काम।

इतने में उस महिला की कामवाली आ गई। दुपट्टा खोंसकर वो फर्श साफ करने ही वाली थी कि उसकी नजर कोने में पड़े हुए बर्तनों पर गई और बोली- बाप रे! मैडम आज इतने सारे बर्तन घिसने होंगे क्या? और फिर उसका चेहरा जरा तनावग्रस्त हो गया।
महिला बोली- अरी नहीं! ये सब तो भंगारवाले को देने हैं।
कामवाली ने जब ये सुना तो उसकी आंखें एक आशा से चमक उठीं और फिर बोली- मैडम! अगर आपको ऐतराज ना हो तो ये एक पतीला मैं ले लूं? (साथ ही साथ में उसकी आंखों के सामने अपने घर में पड़ा हुआ अपना तलहटी में पतला हुआ और किनारे से चीर पड़ा हुआ इकलौता पतीला नजर आ रहा था।)

महिला बोली- अरी एक क्यों! जितने भी उस कोने में रखे हैं, तू वो सब कुछ ले जा। उतना ही पसारा कम होगा।

कामवाली की आंखें फैल गईं- क्या! सब कुछ?
उसे तो जैसे आज अलीबाबा की गुफा ही मिल गई थी।
फिर उसने अपना काम फटाफट खतम किया और सभी पतीले, डिब्बे और प्याले वगैरह सब कुछ थैले में भर लिए और बड़े ही उत्साह से अपने घर की और निकली।
आज तो जैसे उसे चार पांव लग गए थे। घर आते ही उसने पानी भी नहीं पिया और सबसे पहले अपना जूना पुराना और टूटने की कगार पर आया हुआ पतीला और टेढ़ा मेढ़ा चमचा वगैरह सब कुछ एक कोने में जमा किया। और फिर अभी लाया हुआ खजाना (बर्तन) ठीक से जमा दिया।
आज उसके एक कमरेवाला किचन का कोना पॉश दिख रहा था।
तभी उसकी नजर अपने जूने पुराने बर्तनों पर पड़ी और फिर खुद से ही बुदबुदाई- अब ये जूना सामान भंगारवाले को दे दिया कि समझो हो गया काम।

तभी दरवाजे पर एक भिखारी पानी मांगता हुआ हाथों की अंजुल करके खड़ा था- मां! पानी दे।
कामवाली उसके हाथों की अंजुल में पानी देने ही जा रही थी कि उसे अपना पुराना पतीला नजर आ गया और फिर उसने वो पतीला भरकर पानी भिखारी को दे दिया।
जब पानी पीकर और तृप्त होकर वो भिखारी बर्तन वापिस करने लगा तो कामवाली बोली- फेंक दो कहीं भी। वो भिखारी बोला- तुम्हें नहीं चाहिए? क्या मैं रख लूं मेरे पास?
कामवाली बोली- रख लो, और ये बाकी बचे हुए बर्तन भी ले जाओ और फिर उसने जो-जो भी भंगार समझा वो उस भिखारी के झोले में डाल दिया।

वो भिखारी खुश हो गया।
पानी पीने को पतीला और किसी ने खाने को कुछ दिया तो चावल, सब्जी और दाल आदि लेने के लिए अलग-अलग छोटे-बड़े बर्तन। और कभी मन हुआ कि चम्मच से खाये तो एक टेढ़ा मेढ़ा चम्मच भी था।
आज ऊसकी फटी झोली पॉश दिख रही थी!

पाॅश क्या है? सुख किसमें माने, ये हर किसी की परिस्थिति पर अवलंबित होता है।

*हमें हमेशा अपने से छोटे को देखकर खुश होना चाहिए कि हमारी स्थिति इससे तो अच्छी है। जबकि हम हमेशा अपनों से बड़ों को देखकर दुखी ही होते हैं और यही हमारे दुख का सबसे बड़ा कारण होता है।

Worksheet Day 14


Name : Archan Shweta 

Dept   : HR

11-12 = Make a List of Top B Schools in Australia  
12-01 = Make a List of Top  HR Companies  in Australia  

1-2 = Lunch Break

2-3 =  Top Airports in    Australia   [ List ] 

3-5 = Make a Short Note on Tiger Reserve  In Madhya Pradesh  [Make a List]

5-6 =  Give 5 Star App Review for following App

See


After Every Hr's Task please email to ALL eMail Ids

info@aircrewsaviation.com
hr@aircrewsaviation.com

Please share all links on all Social Media After Work.  

Kindly NOTE that Interns who are NOT sharing Work on daily basis will NOT be Awarded Any Certificate of Internship. 


HR intern Aircrews

Photos of Modiji's preparations before picking up trash at the private beach of Taj Fishermans Cove Resorts.

The above 4 photographs of how the film is shot, some photos of Modiji's preparations before picking up trash at the private beach of Taj Fishermans Cove Resorts.
1) The middle of this five-star hotel was scanned from needle to mine.
2) Hygienic and bacteria-free garbage was spread there.
3) A stage was built there for an entire film unit.
4) Then the great Prime Minister of my country picked up the garbage.
Greetings.








ऊपर दिए गए 4 फोटोग्राफ कैसे फ़िल्म शूटिंग होती है, Taj Fishermans Cove Resorts के प्राइवेट बीच पर मोदीजी के कचरा बीनने के पहले की तैयारी के कुछ फोटो।
1) इस फाइव स्टार होटल के बीच को सुई से लेकर माइन तक के लिए सकैनिंग किया गया।
2) हाइजेनिक और बैक्टरिया मुक्त कचरा ला कर वहाँ फैलाया गया।
3) एक पूरी फिल्म यूनिट के लिए वहां एक स्टेज बनाया गया।
4) फिर मेरे देश के महान प्रधानमंत्री ने कचरा उठाया।
सादर नमन।
🙏🙏🙏












ऊपर दिए गए 4 फोटोग्राफ कैसे फ़िल्म शूटिंग होती है, Taj Fishermans Cove Resorts के प्राइवेट बीच पर मोदीजी के कचरा बीनने के पहले की तैयारी के कुछ फोटो।
1) इस फाइव स्टार होटल के बीच को सुई से लेकर माइन तक के लिए सकैनिंग किया गया।
2) हाइजेनिक और बैक्टरिया मुक्त कचरा ला कर वहाँ फैलाया गया।
3) एक पूरी फिल्म यूनिट के लिए वहां एक स्टेज बनाया गया।
4) फिर मेरे देश के महान प्रधानमंत्री ने कचरा उठाया।
सादर नमन।
🙏🙏🙏